scriptइंटरनेशनल वर्कशॉप में शामिल होंगे देश-विदेश के पार्टिसिपेंट्स | International participants will participate in international workshops | Patrika News
ग्वालियर

इंटरनेशनल वर्कशॉप में शामिल होंगे देश-विदेश के पार्टिसिपेंट्स

आइटीएम यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल वर्कशॉप टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एंड मैनेजमेंट फ ॉर सस्टेनेबल डवलपमेंट (एनवायरनमेंटल सस्टेनेबिलिटी विथ इकोलॉजिकल, इकोनॉमिकल, टेक्नोलॉजिकल एंड सोशल पर्सपेक्टिव) का आयोजन 19 फ रवरी को किया जा रहा है।

ग्वालियरFeb 19, 2020 / 12:22 am

Avdhesh Shrivastava

इंटरनेशनल वर्कशॉप में शामिल होंगे देश-विदेश के पार्टिसिपेंट्स

इंटरनेशनल वर्कशॉप में शामिल होंगे देश-विदेश के पार्टिसिपेंट्स

ग्वालियर .आइटीएम यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल वर्कशॉप टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एंड मैनेजमेंट फ ॉर सस्टेनेबल डवलपमेंट (एनवायरनमेंटल सस्टेनेबिलिटी विथ इकोलॉजिकल, इकोनॉमिकल, टेक्नोलॉजिकल एंड सोशल पर्सपेक्टिव) का आयोजन 19 फ रवरी को किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश से 100 विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे। इनमें भारत के अलावा विभिन्न देशों से प्रतिभागी शामिल रहेंगे। बाहर के देशों से आ रहे प्रतिभागी अपने-अपने देश के विभिन्न विभागों के डायरेक्टर व अन्य सीनियर लेबल के प्रतिभागी हैं। ये सभी प्रतिभागी अपने देश के नॉमिनेटेड एक्सपर्ट है, जो विभिन्न मुद्दों पर अपने देश का स्टेटस पेपर प्रस्तुत करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में एरोनोटिकल सांइसेस, डीआरडीओ बैंगलुरु की डायरेक्टर जनरल डॉ. टेसी थॉमस उपस्थित रहेंगी। वहीं एकेडमी ऑफ साइंस ऑफ रिपब्लिक ऑफ उज्बेकिस्तान के डॉ अब्दुलगफ्फ ार, डॉ जामिरा, रानी लक्ष्मीबाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, झांसी के डायरेक्टर एजुकेशन प्रो अनिल कुमार, गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार के प्रो. डीआर खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ मौजूद रहेंगे। इसमें जलवायु परिवर्तन का कृषि पर प्रभाव, वैश्विक पर्यावरण बदलाव एवं प्रबंधन, पर्यावरण के रुझान और चुनौतियां, पर्यावरण प्रदूषण के उभरते हुए मुद्दे, हरित तकनीकी, भोजन एवं स्वास्थ्य स्थिरता, जल संरक्षण एवं संग्रहण, आािर्थक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्थिरता, सतत् विकास के लिए कानून एवं नीतियॉ सहित अन्य विषयों पर एक्सपर्ट चर्चा करेंगे।

Home / Gwalior / इंटरनेशनल वर्कशॉप में शामिल होंगे देश-विदेश के पार्टिसिपेंट्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो