scriptसमितियों को ऋण वितरण के लिए दिए 47 करोड़ रुपए गायब, अधिकारियों ने जांच तक नहीं की | jila sahkari kendriya bank-47 crores paid for the distribution of debt | Patrika News
ग्वालियर

समितियों को ऋण वितरण के लिए दिए 47 करोड़ रुपए गायब, अधिकारियों ने जांच तक नहीं की

ब्रांच से संबद्ध नौ संस्थाओं से गायब हुई, इस राशि को अभी तक न तो वापस लिया गया है, न ही इसकी पड़ताल की गई है

ग्वालियरJan 24, 2019 / 07:13 pm

Rahul rai

jila sahkari kendriya bank

समितियों को ऋण वितरण के लिए दिए 47 करोड़ रुपए गायब, अधिकारियों ने जांच तक नहीं की

ग्वालियर। किसानों को खाद-बीज खरीदने नकद की सीमा तय कर ऋण वितरण करने के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित से चीनोर शाखा को 83 करोड़ 40 लाख 51 हजार रुपए दिए गए थे। शाखा द्वारा बीते वर्षों में यह राशि समितियों को ऋण वितरण के लिए दी गई थी, इस राशि में से 47 करोड़ 20 लाख 34 हजार रुपए गायब हो गए हैं। ब्रांच से संबद्ध नौ संस्थाओं से गायब हुई, इस राशि को अभी तक न तो वापस लिया गया है, न ही इसकी पड़ताल की गई है।
जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक में जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों ने इस राशि को असंतुलन बताया था, जबकि नियमानुसार बैंक से शाखा को दी गई राशि कम होने की बजाय ब्याज सहित बढकऱ वापस आनी चाहिए थी। इस राशि को वापस लेने की बजाय बैंक अधिकारी संस्थाओं पर बकाया बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
ऐसे पहुंचती है राशि
– संस्था द्वारा प्रस्तुत साख सीमा पत्रक की स्वीकृति के बाद ही किसी संस्था को बैंक लोन देती है।
-सभी सहकारी समितियां अपने क्षेत्र के छोटे और बड़े किसानों की साख सीमा बनाकर फसल के हिसाब से नकदी और खाद की सीमा तय कर साख सीमा पत्रक तैयार करती हैं।
-सदस्य कृषकों को दी जाने वाली ऋण राशि का टोटल कर पत्रक बैंक को भेजा जाता है।
-संस्था से ब्रांच और फिर लोन कमेटी के पास आई कर्जा दरख्वास्त पर पूरी जांच के बाद निर्णय लिया जाता है।
-ब्रांच मैनेजर सुपरवाइजर की मदद से शाखा के रेकॉर्ड से मिलान कर जितने का बॉन्ड प्रस्तुत किया जाता है, उतनी राशि ऋण वितरण के लिए दी जाती है, फिर संस्था पर दर्ज सदस्यों के खाते में राशि अंतरित होती है।
-खाते में राशि जमा होने की तारीख के बाद सदस्य अपने सेविंग खाते से राशि निकालें या न निकालें, उसके नाम से राशि लिख दी जाती है।
ऐसे हुई गड़बड़ी
-बैंक ने जो संस्था पर जो लोन बताया है, उससे ज्यादा राशि संस्था पर होना चाहिए, क्योंकि संस्था सदस्यों से ब्याज भी लेती है, जबकि चीनोर बैंक से संबद्ध शाखाओं पर बैंक द्वारा दी गई राशि में कमी हो गई है।
-बैंक के खाते में संस्था का ऋण बकाया, और संस्था के खाते में भी उतना ही ऋण बकाया होना चाहिए, लेकिन बैंक के दस्तावेजों में इसको असंतुलन बताकर बचने की कोशिश की जा रही है।
-सोसायटी और बैंक स्तर पर पदस्थ घोटालेबाजों ने किसानों के नाम पर फर्जी बॉन्ड बनाकर धीरे-धीरे अमानतदारों द्वारा बैंक में जमा की गई राशि को चपत लगाई थी। अब मामला खुलने के बाद कमियां छुपाने की कोशिश की जा रही है।
-सूत्र बताते हैं कि बैंक अधिकारी और प्रबंधन से जुड़े रहे संचालक मंडल के पूर्व सदस्य और अध्यक्ष अपने रसूख का इस्तेमाल कर हाथ से लिखे दस्तावेजों को गायब कराने की फिराक में हैं, साथ ही कंप्यूटरीकृत दस्तावेजों में भी गड़बड़ करवाने की कोशिश की जा रही है।
बैंक की शाखा पर राशि (लाख में)
समिति–ओवर ड्यू—ड्यू—–योग
चीनोर–3499.02–17.50–3516.52
छीमक–230.18–100.47–330.65
ईटमा–652.29–22.08–674.37
भैंगना–167.03–93.62–260.65
करहिया–572.70–107.39–680.09
उर्वा–1479.10–71.82–1550.92
दुबहा–422.57–151.82–574.39
घरसोंधी–212.82–93.82–306.64
पिपरौआ–363.57–82.71–446.28

समिति पर शाखा की राशि
समिति—ओवर ड्यू—–ड्यू—योग
चीनोर–1072.83–17.50–1090.33
छीमक–244.53–0.00–244.53
ईटमा–641.96–15.00–656.96
भैंगना–190.40–10.31–200.71
करहिया–292.41–0.00–292.41
उर्वा–435.34–4.79–440.13
दुबहा–192.82–107.28–300.10
घरसोंधी–230.21–28.94–259.15
पिपरौआ–115.53–20.32–135.85

यह है शाखा और समिति की राशि में अंतर
-चीनोर समिति पर बैंक से मिली राशि में 2426.19 लाख रुपए की कमी है। -छीमक समिति पर बैंक से मिली राशि में 86.12 लाख रुपए की कमी है।
-ईटमा समिति पर बैंक से मिली राशि में 17.41 लाख रुपए की कमी है।
-भैंगना समिति पर बैंक से मिली राशि में 59.94 लाख रुपए की कमी है।
-करहिया समिति पर बैंक से मिली राशि में 387.68 लाख रुपए की कमी है।
-उर्वा समिति पर बैंक से मिली राशि में 1110.79 लाख रुपए कमी है।
-दुबहा समिति पर बैंक से मिली राशि में 274.29 लाख रुपए की कमी है।
-घरसोंधी समिति पर बैंक से मिली राशि में 47.49 लाख रुपए की कमी है।
-पिपरौआ समिति पर बैंक से मिली राशि में 310.43 लाख रुपए की कमी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो