scriptMP की इस यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को रोज देना होगा हिसाब,नहीं तो भुगतना होगी ये सजा | Jiwaji university action to officers in cm help line compilation | Patrika News
ग्वालियर

MP की इस यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को रोज देना होगा हिसाब,नहीं तो भुगतना होगी ये सजा

नए नियम व फरमान जारी करने व आए दिन विवादों में रहने वाली जीवाजी यूनिवर्सिटी ने अब अपने कर्मचारियों के लिए नए आदेश जारी कर दिए

ग्वालियरDec 22, 2017 / 09:34 pm

monu sahu

Jiwaji university 2018

Jiwaji university

ग्वालियर। रोज नए-नए नियम व फरमान जारी करने व आए दिन विवादों में रहने वाली जीवाजी यूनिवर्सिटी ने अब अपने कर्मचारियों के लिए नए आदेश जारी कर दिए है। यह आदेश सीएम हेल्पलाइन की फोर्स क्लोज शिकायतों का निराकरण न होने से दुखी जीवाजी यूनिवर्सिटी (जेयू) के रजिस्ट्रार डॉ.आनंद मिश्रा ने परीक्षा और गोपनीय विभाग के सभी अधिकारियों की क्लास लेकर सबको काम बांट दिए। उन्होंने २३,२४,२५ दिसंबर के अवकाश कैंसिल कर सभी को काम पर आने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 और 10 का टाइम टेबल जारी,जानें पूरा एग्जाम शेड्यूल

डॉ.मिश्रा का कहना है कि परीक्षा नियंत्रक से लेकर डीआर, एआर और कर्मचारियों के काम तय कर दिए गए हैं। इन लोगों को रोज काम का हिसाब देना है।

यह भी पढ़ें

GST से एमपी में दूध और इन पदार्थों के दामों में आई भारी गिरावट,जल्द खरीद लें यह चीजें



जो काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वर्तमान में दर्ज होने वाली सीएम हेल्पलाइन की समस्याओं को उसी दिन हल करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सारी कवायद २ जनवरी को होने वाली सीएम समाधान में जवाब देने के लिए की जा रही है।
यह भी पढ़ें

दो गुटों में 120 मिनट जमकर हुई गोलीबारी, लोगों में मचा हड़कंप,कई वाहन जलकर खाक

रजिस्ट्रार देंगे भोपाल में प्रजेंटेशन
उच्चशिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रदेश के सभी विवि के रजिस्ट्रारों की बैठक आगामी २७ दिसम्बर को भोपाल में रखी गई है। जहां सभी विवि के रजिस्ट्रार अपने यहां होने वाले कार्य और व्यवस्थाओं का प्रजंटेशन देंगे।
यह भी पढ़ें

कपल को रात भर पीटते रहे परिजन फिर भी न झुका इश्क, घायल हालत में थाने के मंदिर में ही रचााई शादी

इसमें सीएम हेल्पलाइन से लेकर, समाधान और वर्तमान में छात्रों की समस्याओं को कैसे हल किया जाए पर अपना मत रखेंगे।

Home / Gwalior / MP की इस यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को रोज देना होगा हिसाब,नहीं तो भुगतना होगी ये सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो