scriptज्योतिरादित्य सिंधिया बोले संत ज्ञान की खान हैं और उनके दर्शन मोक्ष का साधन | Jyotiraditya Scindia statement on morari bapu | Patrika News
ग्वालियर

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले संत ज्ञान की खान हैं और उनके दर्शन मोक्ष का साधन

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिया मुरारी बापू से आशीर्वाद

ग्वालियरDec 27, 2019 / 09:27 pm

monu sahu

Jyotiraditya Scindia statement on morari bapu

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले संत ज्ञान की खान हैं और उनके दर्शन मोक्ष का साधन

ग्वालियर। अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को चंबल के भिण्ड जिले के लहार में स्थित रावतपुरा धाम में राष्ट्रीय संत मुरारी बापू से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, संत ज्ञान की खान होते हैं और मोक्ष प्राप्ति के लिए उनका आशीर्वाद और सानिध्य मानव जीवन के लिए आवश्यक है।
ग्वालियर व्यापार मेला : ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे मेले का शुभारंभ, यहां जाने ग्वालियर मेला का इतिहास

संत समाज का कल्याण करते हैं साथ ही देश की राजनीति को समाजहित में सही दिशा देने वाले होते हैं। बापू के आशीर्वाद से मेरा जीवन धन्य हुआ। बापू की कथा ने पूरे भिण्ड नहीं, बल्कि मेरे पूरे ग्वालियर अंचल को राममयी बना दिया। इसलिए आपके दर्शन के बिना रह न सका।
सिंधिया को हराने वाले केपी यादव को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है मामला

मुरारी बापू ने सिंधिया को शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। बापू ने कहा, कहा आप जैसे स्वच्छ छवि के लोग राजनीति में हों ये देश के लिए आवश्यक है। नेतृत्व करने वाला यदि सही मार्ग पर चले तो ही किसी क्षेत्र का विकास संभव है। राजनीति समाजसेवा का सशक्त माध्यम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो