scriptपर्यावरण संरक्षण का संदेश देने साईकल से ग्वालियर पहुंचे कपिल | Kapil reached Gwalior by bicycle to give message of environmental pro | Patrika News
ग्वालियर

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने साईकल से ग्वालियर पहुंचे कपिल

– 10 दिसम्बर को भोपाल से अकेले ही की थी ग्रीन अर्थ अभियान की शुरुआत

ग्वालियरDec 14, 2019 / 11:38 pm

Narendra Kuiya

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने साईकल से ग्वालियर पहुंचे कपिल

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने साईकल से ग्वालियर पहुंचे कपिल

ग्वालियर. लगातार बढ़ते प्रदूषण और इसके दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिए पूज्य सिंधी पंचायत ईदगाह हिल्स, भोपाल और वेदांत जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए भोपाल के कपिल तुलसानी भोपाल से दिल्ली तक साइकिल यात्रा कर रहे हैं। मिशन ग्रीन अर्थ अभियान के तहत कपिल 10 दिसंबर को भोपाल से अकेले ही दिल्ली तक के सफर पर निकले हैं। इस अभियान के तहत वे शुक्रवार शाम 8 बजे ग्वालियर पहुंचे और शनिवार शहर में ही रुक रविवार को मथुरा के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद वे दिल्ली पहुंचकर भोपाल शहर की पर्यावरण की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय में देंगे। शनिवार को ग्वालियर पहुंचे कपिल तुलसानी ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत बैरागढ़ स्थित संत हिरदाराम की कुटिया से हुई थी। जिसके बाद वे विदिशा, गंज बासौदा, अशोकनगर, शिवपुरी ग्वालियर का सफर तय कर आगरा, मथुरा और फरीदाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। तुलसानी ने बताया कि इस यात्रा के बाद वे शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नियमित ऐसे कार्यक्रम करेंगे जिससे लोगों को जागरूक किया जा सकेगा। साथ ही ईदगाह हिल्स पंचायत के माध्यम से वे देश भर में स्थित विशेषज्ञों के साथ मिलकर तालाबों के संरक्षण और हरियाली बढ़ाने को लेकर भी कार्य करेंगे।
यात्रा के प्रमुख उद्देश्य
– यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के अंदर रखे जहरीले कचरे को हटाया जाए।
– भोपाल के तालाबों का संरक्षण कर उन्हें स्वच्छ किया जाए।
– शहर की हरियाली बढ़ाने को लेकर भोपाल के लोग नियमित पौधरोपण करें।
– सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूरी तरह से बैन हो।
– लोग 2 से 5 किमी तक के सभी कार्य साईकल से करें।

Home / Gwalior / पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने साईकल से ग्वालियर पहुंचे कपिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो