scriptKarwa Chauth 2019 : यहां जानें, करवा चौथ का व्रत रखते समय क्या करें क्या न करें | Karwa Chauth 2019 Date, Puja Vidhi, Muhurat, Mehndi Designs | Patrika News
ग्वालियर

Karwa Chauth 2019 : यहां जानें, करवा चौथ का व्रत रखते समय क्या करें क्या न करें

70 साल बाद इस नक्षत्र में करवाचौथ का चांद गुरुवार को उदित हो रहा है

ग्वालियरOct 16, 2019 / 07:21 pm

monu sahu

Karwa Chauth 2019 Date, Puja Vidhi, Muhurat, Mehndi Designs

Karwa Chauth 2019 : यहां जानें, करवा चौथ का व्रत रखते समय क्या करें क्या न करें

ग्वालियर। करवा चौथ का व्रत हर सुहागन महिला के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह व्रत पति-पत्नी के बीच आपसी प्यार और समझ को बढ़ाने वाला पर्व है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच यह पर्व दरकते रिश्तों को फिर से सहेजने का मौका देता है। इस वर्ष करवा चौथ का व्रत बहुत ही शुभ संयोग लेकर आया है। इस दिन चंद्रमा अपनी प्रिय पत्नी रोहणी के संग उदित होंगे यानी रोहिणी नक्षत्र में चंद्रोदय होगा। ऐसा संयोग दुर्लभ माना जाता है। पडि़त राजकुमार ने बताया कि ज्योतिषी गणना के अनुसार 70 साल बाद इस नक्षत्र में करवाचौथ का चांद गुरुवार को उदित हो रहा है। तो जानिए इस दिन को कैसे खास बनाया जाए और क्या करें जो इस दिन के लिए शुभ हो और ऐसा क्या ना करें जो अशुभ हो।
करवा चौथ के दिन यह करें

करवा चौथ के दिन अगर आप अपनी शादी का जोड़ा पहनती है तो यह अधिक शुभ माना जाता है ।
करवा चौथ के दिन लाल और पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।
करवा चौथ के दिन अपने पति के पैर छुने से आपके सौभाग्य में बढ़त होती है। यदि इस दिन आप अपने पति की नजर उतारती है तो उनकी सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।
करवा चौथ के दिन यदि आप करवा चौथ की कथा का पाठ करती है तो आपको पूर्ण फल की प्राप्ति होती है।
करवा चौथ के दिन बहु को अपनी सास से कुछ कपड़े, फल और मिठाईयां प्राप्त होती है जो त्योहार की दृष्टि से आवश्यक है, जिसे भारतीय भाषा में सरगी कहा जाता है ।
करवा चौथ के दिन पत्नी को भी अपने पति को उपहार भेंट करना चाहिए, जिससे की आपके भाग्य में वृद्धि हो सके।
चंद्रमा की पूजा करते समय एक दीपक जरूर जलाना चाहिए और फिर पति के हाथ से ही कुछ खाना पीना चाहिए और खुद भी अपने पति को कुछ खिलाना चाहिए ।
करवा चौथ के दिन पत्नी को मंगलसूत्र अवश्य पहनना चाहिए और उस पर हल्दी लगानी चाहिए।
करवा चौथ के दिन घर में सात्विक खाना बनना चाहिए क्योंकि इस दिन माता को भोग लगाया जाता है।
करवा चौथ के दिन घर के बड़े-बुजुर्गों का आर्शीवाद लेना चाहिए और सास के आर्शीवाद के बिना यह व्रत अधूरा माना जाता है।
Karwa Chauth 2019 Date, Puja Vidhi, Muhurat, Mehndi Designs
करवा चौथ के दिन यह न करें
सफेद और काले रंग के वस्त्र पहनना इस दिन शुभ नहीं माना जाता है।
घर में यदि कोई व्यक्ति सो रहा है तो उसको ना उठाए ऐसा करना इस दिन शुभ नही होता है।
इस दिन किसी की भी चुगली और निंदा नहीं करनी चाहिए और कथा के बाद कीर्तन अवश्य करने चाहिए।
करवा चौथ के दिन कैंची का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
करवा चौथ के दिन घर से सुहाग का सामान नहीं फेंकना चाहिए, बल्कि इस दिन सारा सामान संभाल कर रखना चाहिए।

Home / Gwalior / Karwa Chauth 2019 : यहां जानें, करवा चौथ का व्रत रखते समय क्या करें क्या न करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो