scriptएडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख 15 मार्च, अब चूके तो… | Last date for submission of advance tax is 15 March, now missed | Patrika News
ग्वालियर

एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख 15 मार्च, अब चूके तो…

आयकर विभाग के एडवांस टैक्स (अग्रिम कर) जमा करने की आखरी तारीख 15 मार्च है। एडवांस टैक्स समय पर जमा हो इसके लिए आयकर विभाग एसएमएस, मेल आदि से करदाताओं को जागरूक कर रहा है। वहीं समय रहते एडवांस टैक्स जमा हो, इसके लिए करदाता अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क कर टैक्स ..

ग्वालियरMar 08, 2020 / 01:08 am

रिज़वान खान

tax

एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख 15 मार्च, अब चूके तो…

ग्वालियर. आयकर विभाग के एडवांस टैक्स (अग्रिम कर) जमा करने की आखरी तारीख 15 मार्च है। एडवांस टैक्स समय पर जमा हो इसके लिए आयकर विभाग एसएमएस, मेल आदि से करदाताओं को जागरूक कर रहा है। वहीं समय रहते एडवांस टैक्स जमा हो, इसके लिए करदाता अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क कर टैक्स की गणना कर जल्द से जल्द इसे जमा करने की तैयारी में जुट गए हैं, जिन करदाताओं का कर दायित्व 25 हजार रुपए से अधिक आता है, वे इसकी जद में आते हैं। ग्वालियर कमिश्नरेट में ऐसे करदाताओं की संख्या करीब 40 हजार से अधिक बताई जाती है।
कब-कब जमा होता है एडवांस टैक्स
करदाताओं को तीन किस्तों में एडवांस टैक्स जमा करना होता है। 15 सितंबर तक 30 प्रतिशत की रकम तथा 15 दिसंबर तक 60 प्रतिशत की रकम और 15 मार्च तक 100 प्रतिशत टैक्स जमा करना होता है। वहीं कंपनी करदाताओं को चार किस्तों में अग्रिम कर जमा करना होता है।
आयकर की धारा 234 बी और 234 सी के तहत यदि अग्रिम कर समय पर जमा नहीं किया तो 1 फीसदी प्रतिमाह के हिसाब से ब्याज का भुगतान पेनल्टी के रूप में जमा करनी पड़ती है।
तो देनी होगी ब्याज की पेनल्टी
अग्रिम कर जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। तय समय के बाद एडवांस टैक्स जमा करने के बाद ब्याज की पेनल्टी जमा करनी पड़ेगी। यह विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए समय रहते इसे जमा कर देना चाहिए।
अभिषेक गुप्ता, सीए

Home / Gwalior / एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख 15 मार्च, अब चूके तो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो