scriptमीटर बदलने गए लाइनमैन और कर्मचारी की मारपीट,फिर सामने आया ये मामला | Lineman and employee assault in people | Patrika News
ग्वालियर

मीटर बदलने गए लाइनमैन और कर्मचारी की मारपीट,फिर सामने आया ये मामला

मीटर बदलने गए लाइनमैन और कर्मचारी की मारपीट,फिर सामने आया ये मामला

ग्वालियरMay 22, 2019 / 12:06 pm

monu sahu

police

मीटर बदलने गए लाइनमैन और कर्मचारी की मारपीट,फिर सामने आया ये मामला

ग्वालियर। पीएचई कॉलोनी (हजीरा) में मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब मीटर बदलने गए लाइनमैन और ठेकेदार के कर्मचारी से मारपीट कर दी गई। लाइनमैन का कहना है मीटर और गाड़ी की चाबी छीनकर उन्हें पीटा गया। उन्होंने किसी तरह थाने पहुंचकर अपनी जान बचाई। थाने में पूरा मामला बताया तो पुलिस टीम भेजी गई, लेकिन थोड़ी देर बाद दूसरा पक्ष थाने आ गए। महिला का आरोप है बिजली कर्मचारियों ने सही मीटर तोड़ दिया और विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता की। करीब 2 घंटे थाने में दोनों पक्ष बैठे रहे। बाद में उनमें राजीनाम हो गया। किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं कराई।
पुलिस के मुताबिक लाइनमैन भगवान सिंह और ठेकेदार की तरफ से कर्मचारी धर्मेन्द्र समीर के साथ पीएचई कॉलोनी में जगदीश राजावत के घर पहुंचे। लाइनमैन का कहना है जगदीश के भाई की अनुमति मिलने पर ही मीटर बदला गया। तभी जगदीश आ गए और झगड़ा करने लगे। उन्होंने मीटर और गाड़ी की चाबी छीन ली।
विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट कर दी। बाद में लाइनमैन हजीरा थाने पहुंच गया। पुलिस को पूरी घटना बताई लेकिन दूसरा पक्ष भी रिपोर्ट करने थाने पहुंच गए। कर्मचारियों पर महिला से अभद्रता का आरोप लगाते हुए एफआइआर की मांग की। बाद में दोनों पक्षों में बातचीत के बाद राजीनाम हो गया।
“बिजली कर्मचारियों ने घर में घुसकर मीटर तोड़ दिया। जबर्दस्ती मुझसे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। बेटे ने आकर देखा तो कागज पर जुर्माने का लिखा था। बेटे ने विरोध किया तो झगड़ा करने लगे। मेरे साथ भी बिजली कर्मचारियों ने अभद्रता की।”
सिया राजावत,शिकायतकर्ता

“मीटर लगाने के बाद गाड़ी की चाबी और आईडी छीन लिया। मुझे घर में बैठा लिया। विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट कर दी।”
भगवान सिंह,लाइनमैन


“बिजली कर्मचारी और घर मालिक का विवाद हुआ है। मामला थाने आया इस पर मौके पर पुलिस भेजी गई। लेकिन बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।”
आलोक सिंह परिहार,टीआई हजीरा थाना

Home / Gwalior / मीटर बदलने गए लाइनमैन और कर्मचारी की मारपीट,फिर सामने आया ये मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो