scriptवोटिंग के चंद घंटे पहले हो गया ‘बड़ा खेला’, इस उम्मीदवार ने छोड़ दिया मैदान | lok sabha elections 2024 few hours before voting congress played big game gwalior seat independent candidate left field | Patrika News
ग्वालियर

वोटिंग के चंद घंटे पहले हो गया ‘बड़ा खेला’, इस उम्मीदवार ने छोड़ दिया मैदान

Gwalior Loksabha : एमपी की ग्वालियर लोकसभा में कांग्रेस ने वोटिंग से पहले बड़ा खेला कर दिया है। कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह पाल को चुनावी मैदान में उतार दिया है।

ग्वालियरMay 06, 2024 / 01:10 pm

Himanshu Singh

gwalior loksabha
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान कल यानी 7 मई को होना है। इसी बीच ग्वालियर लोकसभा सीट में चुनाव के कुछ घंटो पहले ही बड़ा खेला हो गया। निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह पाल ने चुनावी मैदान छोड़ दिया है। अब उन्होंने अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को दे दिया है।

निर्दलीय प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान

ग्वालियर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह पाल ने चुनावी मैदान छोड़ दिया है। उन्होंने कांग्रेस के ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक को अपना समर्थन दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी ज्वाइन कर ली है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के निवास पर महेंद्र प्रताप सिंह पाल की मुलाकात हुई। कांग्रेस में शामिल होने के बाद महेंद्र प्रताप सिंह पाल ने कहा कि पाल समाज पर कुशवाहा समाज द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से तंग आकर मैंने यह निर्णय लिया है।

तीसरे चरण में कुल आठ सीटों पर होगा मतदान

लोकसभा सीट 2024 में कुल चार चरण में मतदान होने हैं। 7 मई को ग्वालियर लोकसभा सीट में मतदान होगा। इसके अलावा मुरैना, गुना, भिंड, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ लोकसभा सीट में मतदान होंगे।

Hindi News/ Gwalior / वोटिंग के चंद घंटे पहले हो गया ‘बड़ा खेला’, इस उम्मीदवार ने छोड़ दिया मैदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो