scriptसाठगांठ से चल रहे जिले में 200 से अधिक बिना पंजीकृत क्लीनिक | More than 200 unregistered clinics in the district running in connivan | Patrika News
ग्वालियर

साठगांठ से चल रहे जिले में 200 से अधिक बिना पंजीकृत क्लीनिक

जिले भर के क्लीनिक संचालकों से अवैध उगाही

ग्वालियरSep 22, 2021 / 11:07 pm

Vikash Tripathi

साठगांठ से चल रहे जिले में 200 से अधिक बिना पंजीकृत क्लीनिक

साठगांठ से चल रहे जिले में 200 से अधिक बिना पंजीकृत क्लीनिक

भिण्ड. जिले भर में 132 पंजीकृत प्राइवेट क्लीनिक हैं जबकि 200 से अधिक बिना पंजीयन के क्लीनिक भी चल रहे हैं। बिना डिग्री डिप्लोमा के क्लीनिक चला रहे कथित डॉक्टर बेखौफ होकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। उनके कथित क्लीनिक इसलिए बेरोकटोक चल रहे हैं क्यों कि इन पर अंकुश लगाने के लिए गठित किए गए स्वास्थ्य अधिकारियों के दल द्वारा सालाना प्रति क्लीनिक 5000 से 6000 रुपए वसूली की जा रही है। जिसके चलते सालाना औसतन 12 से 15 लाख रुपए की वसूली की जा रही है। इसका जीवंत प्रमाण 22 सितंबर की दोपहर जिला अस्पताल परिसर में स्थित सीएमएचओ कार्यालय के बाबू के आवास पर लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई के दौरान देखने को मिला।
जहां गठित दल के ही एक सदस्य को क्लीनिक चलाने के एवज में छह हजारकी घूस लेते पकड़ लिया गया।
जो जैसा करेगा उसे वैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। किसी भी प्राइवेट क्लीनिक संचालक द्वारा यदि स्वास्थ्य अधिकारी दल द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की जाएगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
डॉ. अजीत मिश्रा, सीएमएचओ भिण्ड

Home / Gwalior / साठगांठ से चल रहे जिले में 200 से अधिक बिना पंजीकृत क्लीनिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो