scriptथामी .22 रायफल, लक्ष्य पर साधा निशाना | ncc news, gwalior news in hindi, mp news | Patrika News
ग्वालियर

थामी .22 रायफल, लक्ष्य पर साधा निशाना

थ्री एमपी एनसीसी नेवल यूनिट की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को कैडेट्स को फायरिंग करवाई गई। कैंप कमांडेट कैप्टन संजय चांब्याल के नेतृत्व में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को सुबह पीटी, परेड, योगा और दौड़ कराई गई।

ग्वालियरAug 25, 2019 / 12:28 am

Harish kushwah

थामी .22 रायफल, लक्ष्य पर साधा निशाना

थामी .22 रायफल, लक्ष्य पर साधा निशाना

ग्वालियर. थ्री एमपी एनसीसी नेवल यूनिट की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को कैडेट्स को फायरिंग करवाई गई। कैंप कमांडेट कैप्टन संजय चांब्याल के नेतृत्व में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को सुबह पीटी, परेड, योगा और दौड़ कराई गई। इसके बाद कैडेट्स को एसएएफ लाइंस फायरिंग रेंज ले जाया गया, जहां उनसे फ ायरिंग का अभ्यास कराया गया। कैडेट्स ने प्वाइंट .22 रायफ ल द्वारा लक्ष्य पर निशाना लगाया। इस दौरान उन्हें बंदूक पकड़ने से लेकर खोलने, बंद करने, कारतूस डालने, निशाना साधने तक की ट्रेनिंग दी गई। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाले नेशनल नौसैनिक शिविर में होने वाली फायरिंग के लिए ट्रेंड किया जा रहा है।
कैडेट्स ने किया बोट पुलिंग का अभ्यास

इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स की एक टुकड़ी तिघरा पहुंची। वहां उन्हें बोटिंग कराई गई एवं उसकी टेक्निक्स से परिचित कराया गया। ले. सुयश कुमार द्वारा शिप मॉडलिंग में सावधानियों पर व्याख्यान दिया गया। इस दौरान पार्टिसिपेंट्स ने बोट पुलिंग का अभ्यास किया। एसओ आरके बघेल, टीओ मुकेश शर्मा, टीओ अंजु चतुर्वेदी, पीआई पुष्कर मेहरा, विक्रांत सिंह, एसवी जाधव एवं दिलीप कुमार ने कैडेट्स को फ ायरिंग की बारीकियां समझाईं।
समापन 26 को

वहीं ले. नीरज झा एवं सब ले. सुधाकर शाक्य द्वारा समापन समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास कराया गया। यह कैंप 26 अगस्त तक आयोजित होगा। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ग्वालियर ग्रुप के अंतर्गत ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, डबरा के जूनियर एवं सीनियर डिवीजन के लगभग 450 कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

Home / Gwalior / थामी .22 रायफल, लक्ष्य पर साधा निशाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो