scriptसमाजसेवा करने के लिए भाव जरुरी | Necessity for social service | Patrika News
ग्वालियर

समाजसेवा करने के लिए भाव जरुरी

थिंक एंड सपोर्ट फाउंडेशन की ओर से ‘आओ मनाएं भारतीय नववर्ष’ को मनाने के लिए विभिन्न स्कूल्स में सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं।

ग्वालियरFeb 19, 2020 / 12:16 am

Avdhesh Shrivastava

समाजसेवा करने के लिए भाव जरुरी

समाजसेवा करने के लिए भाव जरुरी

ग्वालियर . थिंक एंड सपोर्ट फाउंडेशन की ओर से ‘आओ मनाएं भारतीय नववर्ष’ को मनाने के लिए विभिन्न स्कूल्स में सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में साइंस कॉलेज की ओर से विवेकानंद नीडम में आयोजित कैंप में युवाओं के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के सदस्यों ने कई विषयों पर बात की। संस्था की सदस्य शिवानी गुप्ता ने कहानी के माध्यम से बताया की युवाओं को किसी विषय पर अंतिम निर्णय सभी आयामों को जानकर लेना चाहिए, न कि किसी एक पक्ष के आधार पर। पूजा शर्मा ने कहा कि समाजसेवा करने के लिए बस केवल भाव होने चाहिए। यदि आपके पास धन नहीं है, तो तन और मन से भी समाज सेवा कर सकते हैं। संस्था के संस्थापक अनिलकांत ने संस्था के कार्यों से अवगत कराते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर आकाश, हर्ष बंसल, डॉ. बरैया, डॉ. सतेंद्र शास्त्री, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आकाश सूर्यवंशी, हिमांशु बाथम, युवराज सिंह मौजूद रहे।

Home / Gwalior / समाजसेवा करने के लिए भाव जरुरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो