scriptस्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : निगमायुक्त | Negligence in sanitation system is not tolerated | Patrika News
ग्वालियर

स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : निगमायुक्त

– स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की समीक्षा बैठक

ग्वालियरJan 07, 2020 / 11:53 pm

Narendra Kuiya

स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : निगमायुक्त

स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : निगमायुक्त

ग्वालियर. डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं सूखा कचरा व गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित करने की व्यवस्था में कोई भी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता व्यवस्था में यदि कहीं भी लापरवाही मिली तो संबंधित क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी, वार्ड मॉनीटर, एएचओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये।
निगम मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में निगमायुक्त माकिन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में सूखा व गीला कचरा घरों से ही अलग अलग लिया जाये तथा कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर उक्त कचरा अलग-अलग रखा जाकर लैंडफिल साइड पर भिजवाया जाए। उन्होंने कहा कि औसतन कम से कम 80 प्रतिशत घरों से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग लिया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शहर के सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों में साफ सफाई, पानी का कनेक्शन व विद्युत व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान यदि कहीं भी कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी। इसके साथ ही सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारी व मॉनिटरिंग करने वाले कर्मचारियों की उपस्थिकत पूर्ण हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बैठक में अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव, राजेश श्रीवास्तव, उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, एपीएस भदौरिया सहित सभी वार्ड मॉनीटर, क्षेत्राधिकारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Home / Gwalior / स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : निगमायुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो