scriptविदा से पहले परीक्षा देने पहुंची नवविवाहिता, बोली- मुझे पढऩा है | newly weds girl appear in board exam paper | Patrika News
ग्वालियर

विदा से पहले परीक्षा देने पहुंची नवविवाहिता, बोली- मुझे पढऩा है

विदा से पहले परीक्षा देने पहुंची नवविवाहिता, बोली- मुझे पढऩा है

ग्वालियरMar 09, 2019 / 06:54 pm

Gaurav Sen

newly weds girl appear in board exam paper

विदा से पहले पेपर देने पहुंची नवविवाहिता, बोली- मुझे पढऩा है

डबरा। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की हायरसेकेण्डरी की परीक्षा में शनिवार को एक छात्रा देवकी बाथम शादी के लाल जोड़े में परीक्षा देने पहुंची। हाथ में मेंहदी लगी थी और दुल्हन के श्रंगार में पहुंचकर अंग्रेजी विषय का पेपर दिया। दरअसल शनिवार को फेरों के बाद विदा होनी थी लेकिन इसके पहले दुल्हन ने अपने कॅरियर को बेहतर बनाने और साल बेकार न जाए इसे लेकर पिछोर स्थित शासकीय बालक उमा विद्यालय परीक्षा केन्द्र पहुंची। एक ओर जहां उसके घर वाले उसकी विदा की तैयारी कर रहे थे वहीं दूसरी ओर दुल्हन देवकी बाथम परीक्षा केन्द्र के अंदर परीक्षा दे रही थी।

जब तक उसकी परीक्षा नहीं हो गई तब तब दुल्हा और बारतियों ने विदा का इंतजार किया। परीक्षा देने के बाद देवकी मंडप में पहुंची और उसकी विदाई रस्म की गई। पत्रिका से बातचीत में देवकी ने बताया कि समाज को एक सकरात्मक संदेश देने के साथ साल बेकार न जाए इस बात को लेकर ससुराल एवं मायके वालों से चर्चा की। सभी ने परीक्षा देने की बात को प्राथमिकता दी। सुबह 6 बजे भांवरे शुरू हुई और सुबह 8 बजे तक भांवारों की रस्म पूरा करने के बाद देवकी परीक्षा केन्द्र पहुंची उसके साथ उसकी बड़ी बहन और छोटी बहन संग गई थी। देवकी बाथम पुत्री अजमेर बाथम निवासी ग्राम भगेह का विवाह परीक्षा के एक दिन पहले 8 मार्च को डबरा निवासी जीतेन्द्र बाथम पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुआ

Home / Gwalior / विदा से पहले परीक्षा देने पहुंची नवविवाहिता, बोली- मुझे पढऩा है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो