scriptड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बड़ी खबर, अब बिना टेस्ट लिए बनेंगे लाइसेंस | Now test will be made without these people driving license | Patrika News

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बड़ी खबर, अब बिना टेस्ट लिए बनेंगे लाइसेंस

locationग्वालियरPublished: Jan 21, 2021 11:35:19 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-हर जिले में खोले जाएंगे ड्राइविंग सेंटर -चालू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

ग्वालियर। अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनवाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए जानना बहुत जरुरी है। मध्यप्रदेश में सड़क हादसों को कम करने के लिए हर जिले में ड्राइविंग सेंटर खोलने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसकी शुरुआत ग्वालियर (Gwalior) शहर से की गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 21 जिलों से 26 आवेदन परिवहन आयुक्त कार्यालय पहुंच चुके हैं।

driving_license_3399170_835x547-m_5072987_835x547-m.jpg

खोले जाएंगे ट्रेनिंग सेंटर

इन सभी आवेदनों की जांच करने के बाद परिवहन आयुक्त द्वारा ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। जितनी जल्दी मंजूरी मिल जाएगी, उतनी जल्दी प्रदेश के जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खुलेंगे।

नहीं देना होगा अलग से टेस्ट

हादसों को कम करने के लिए ये ट्रेनिंग सेंटर खोले जा रहे हैं। ट्रेनिंग लेने वाले चालकों को आरटीओ कार्यालय में टेस्ट दिए बिना ही ड्राइविंग लाइसेंस सीधे जारी किए जाएंगे। बता दें कि ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ऐसे चालकों को जिन्हें ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो चुके हैं और वे कॉमर्शियल वाहन चला रहे हैं, उन्हें भी ट्रेनिंग देकर परिपक्व किया जाएगा। इसके लिए अलग से आवेदन कर टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ysnff
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो