scriptहमारी एक कोशिश बचा सकती है किसी की जान | One of our efforts can save someone's life | Patrika News
ग्वालियर

हमारी एक कोशिश बचा सकती है किसी की जान

एबनेजर हायर सेकेंडरी स्कूल डीडी नगर में डिबेट

ग्वालियरNov 14, 2019 / 11:25 pm

Mahesh Gupta

हमारी एक कोशिश बचा सकती है किसी की जान

हमारी एक कोशिश बचा सकती है किसी की जान

हमारी एक कोशिश किसी की जान बचा सकती है। इसलिए किसी भी घटना या दुर्घटना का वीडियो बनाने के बजाए उसके बचाव के लिए आगे आएं। यह बात स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर सीए रश्मि जैन ने स्टूडेंट्स को समझाते हुए कही। स्टूडेंट्स ‘वीडियो न बनाएं, मदद के लिए आगे आएंÓ विषय पर डिस्कशन कर रहे थे। स्कूल में पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे कैंपेन के तहत प्रोग्राम कंडक्ट कराया गया था।
पैरेंट्स को करेंगे अवेयर
स्टूडेंट्स वैभवी सिंघल ने कहा कि हमारे सामने कई घटनाएं होती हैं। हम तो वहां से निकल जाते हैं, लेकिन लोगों को वीडियो बनाते जरूर देखते हैं। लेकिन अब हम मदद के लिए रुकेंगे। शेजल पवार ने कहा कि हमारे पैरेंट्स का कहना है कि ऐसी जगहों पर हमें नहीं रुकना चाहिए, लेकिन अब हम उन्हें अवेयर करेंगे।
घटना को नहीं करेंगे अनदेखा
स्टूडेंट दीप तोमर ने कहा कि हम भी जब टीवी या मोबाइल पर उक्त घटना का वीडियो देखते हैं, तो बहुत क्रोध आता है कि इतने लोगों की भीड़ में व्यक्ति कितना कराहता है और लोग उसका वीडियो बनाने में मशगूल रहते हैं। रूचि तोमर ने कहा कि अब हम किसी भी घटना को अनदेखा नहीं करेंगे। मदद के लिए आगे आएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो