scriptपार्क बरसात में बने तालाब, बच्चे हुए निराश | Park, rain pond, children disappointed | Patrika News
ग्वालियर

पार्क बरसात में बने तालाब, बच्चे हुए निराश

पार्क बरसात में बने तालाब, बच्चे हुए निराश

ग्वालियरJul 13, 2019 / 02:22 pm

Parmanand Prajapati

पार्क बरसात में बने तालाब, बच्चे हुए निराश

पार्क बरसात में बने तालाब, बच्चे हुए निराश

ग्वालियर. शहर के बीचों-बीच स्थित फूलबाग के समीप अंबेडकर पार्क इन दिनों बदहाली का शिकार है। यहां झूले और फिसल पट्टियों के पास कुछ देर की बारिश में ही पानी का भराव हो जाता है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग यहां बच्चों को लेकर पहुंचते हैं, लेकिन पानी भरा होने की वजह से बच्चे यहां झूल नहीं पाते हैं। पार्कों की स्थिति अच्छी नहीं होने से जो लोग मॉल आदि नहीं जा पाते हैं, वह बच्चों को लेकर शाम को कहां जाए, इस पर हमेशा ही सवाल खड़े हो जाते हैं। अंबेडकर पार्क घूमने आए कुछ लोगों ने पत्रिका एक्सपोज से कहा कि निगम अफसर उक्त झूलों और फिसल पट्टियों के आसपास रेत डलवा दें तो यहां पर आने वाले लोगों को राहत मिल सकेगी। बच्चे इतनी दूर आकर निराश नहीं होंगे। इसके लिए मात्र दो ट्रॉली रेत में भी काम हो जाएगा। लेकिन अफसरों का ध्यान पार्कों की व्यवस्थाओं को सुधारने की तरफ नहीं है। इसलिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब इस मामले में पार्क अधिकारी मुकेश बंसल से बात की गई तो उन्होंने जल्द से जल्द रेत डलवाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि फूलबाग के पास स्थित अंबेडकर पार्क शहर के बड़े और विकसित पार्कों में से एक है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों परिवार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचते हैं।
चारों ओर बने मेड़ : उक्त पार्क में फिसल पट्टी और झूलों के चारों तरफ बाल भवन की तर्ज पर करीब एक फीट की मेड़ बना दी जाए तो वहां पर डाली जाने वाली रेत फैलेगी नहीं और हमेशा एक ही जगह रहेगी, जिससे वहां आने वाले बच्चों को चोटिल होने से भी बचाया जा सकेगा। उक्त कार्य हो जाने से बरसात होने के बाद भी यहां आने वाले बच्चों को मायूस होकर नहीं लौटना पड़ेगा। इसके लिए जरूरी है कि अफसर समय-समय पर पार्कों का निरीक्षण करते रहें।

Home / Gwalior / पार्क बरसात में बने तालाब, बच्चे हुए निराश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो