scriptपेट्रोल पंप पर आग से मचा हड़कंप | Petrol pump par aag sa macha hadcamp | Patrika News
ग्वालियर

पेट्रोल पंप पर आग से मचा हड़कंप

ग्वालियर सुबह 11:02 हुए थे अचानक पेट्रोल पंप के दफ्तर में खतरे का अलार्म बजने लगा कुछ देर बाद घंटी भी बजने लगी अलार्म सुनकर पंप पर तैनात कर्मचारी सतर्क हो गए पता चलता है पंप परिसर में आग भड़क गई है आग विकराल रूप धारण न कर ले इसलिए कर्मचारी पंप पर रखे अग्निशमन यंत्र लेकर भागते हैं और जिस स्थान पर आग लगी है अग्निशमन यंत्र से उस पर केमिकल डाला जाता है और कुछ देर बाद आग बुझ जाती है तब तक राहत महसूस करते हैं यहां नजारा मंगलवार को सेकेंड बटालियन पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से की गई मॉक ड्रिल का

ग्वालियरFeb 19, 2020 / 08:03 pm

Vinod kumar Mahune

पेट्रोल पंप पर आग से मचा हड़कंप

ग्वालियर सुबह 11:02 हुए थे अचानक पेट्रोल पंप के दफ्तर में खतरे का अलार्म बजने लगा कुछ देर बाद घंटी भी बजने लगी अलार्म सुनकर पंप पर तैनात कर्मचारी सतर्क हो गए पता चलता है पंप परिसर में आग भड़क गई है आग विकराल रूप धारण न कर ले इसलिए कर्मचारी पंप पर रखे अग्निशमन यंत्र लेकर भागते हैं और जिस स्थान पर आग लगी है अग्निशमन यंत्र से उस पर केमिकल डाला जाता है और कुछ देर बाद आग बुझ जाती है तब तक राहत महसूस करते हैं यहां नजारा मंगलवार को सेकेंड बटालियन पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से की गई मॉक ड्रिल का

ग्वालियर सुबह 11:02 हुए थे अचानक पेट्रोल पंप के दफ्तर में खतरे का अलार्म बजने लगा कुछ देर बाद घंटी भी बजने लगी अलार्म सुनकर पंप पर तैनात कर्मचारी सतर्क हो गए पता चलता है पंप परिसर में आग भड़क गई है आग विकराल रूप धारण न कर ले इसलिए कर्मचारी पंप पर रखे अग्निशमन यंत्र लेकर भागते हैं और जिस स्थान पर आग लगी है अग्निशमन यंत्र से उस पर केमिकल डाला जाता है और कुछ देर बाद आग बुझ जाती है तब तक राहत महसूस करते हैं यहां नजारा मंगलवार को सेकेंड बटालियन पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से की गई मॉक ड्रिल का था यहां पेट्रोल पंप पर डीलरों को ट्रेनिंग दी गई उन्हें बताया अगर कभी आग लग जाए तो घबराएं नहीं सतर्कता से भुजाएं इंडियन ऑल कंपनी के मुख दिल के लिए पेट्रोल पंप के पास ऐसे ब्राउन को चुना था यहां एक गहरे गड्ढे में आग लगाकर अलार्म से लेकर घंटी बजाने तक की टिकरिया की थी की गई थी इसके बाद पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी वहां रखे 14 सिलेंडर लेकर आपकी तरफ भागे इन सिलेंडरों में 50% 99 अमोनियम फास्फेट था जबकि 2 सिलेंडर करवाई ऑक्साइड के थे उन्हें बताया कि सिलेंडर किस तरह खोलें और किस प्रकार आग हो जाए इस दौरान बटालियन की तरफ से अश्विनी पाठक एसआई राघवेंद्र भदोरिया के अलावा इंडियन ऑयल की तरफ से नितिन साहू सुरजीत सिंह अमित गौर और

Home / Gwalior / पेट्रोल पंप पर आग से मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो