scriptपुलिस ने पिस्टल और रायफल से लगाए निशाने | Police targets with pistols and rifles | Patrika News
ग्वालियर

पुलिस ने पिस्टल और रायफल से लगाए निशाने

पुलिस विभाग की वार्षिक चांदमारी(निशानेबाजी) बड़ौनी फायरिंग रेंज में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन आयोजित हुई। चांदमारी में विभाग के 15 अधिकारी 100 आरक्षक सहित कुल 115 लोग शामिल हुए। चांदमारी के दौरान सभी ने हथियारों ने निशाना साधा इस दौरान कुछ लोगों के निशाने सही लगे तो कुछ आउट ऑफ फोकस हो गए।

ग्वालियरFeb 11, 2021 / 11:53 pm

Vikash Tripathi

पुलिस ने पिस्टल और रायफल से लगाए निशाने

पुलिस ने पिस्टल और रायफल से लगाए निशाने

पुलिस विभाग की वार्षिक चांदमारी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के निर्देशन में बड़ौनी फायरिंग रेंज में चल रही है। चांदमारी तीन दिन तक आयोजित होना है गुरूवार को चांदमारी का दूसरा दिन था। वार्षिक चांदमारी में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की निशानेबाजी को परखने के लिए उनसे निशाने लगवाए गए। इस दौरान ११५ पुलिस अधिकारी – कर्मचारियों ने निशाने लगाने के साथ फायरिंग की। निशानेबाजी के दौरान रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला निशाने लगाने पहले स्थान पर रहे। शुक्ला ने थ्री नॉट थ्री रायफल एवं पिस्टल से कुल ३० निशाने लगाए और उनके सभी निशाने सही लगे। निशानेबाजी में दूसरे नंबर पर सहायक उप निरीक्षक यदुनाथ सिंह तोमर एवं तीसरे नंबर पर उनाव थाना प्रभारी जयकिशोर राजौरिया रहे। जबकि कई के निशाने रेंज के बाहर हो गए। चांदमारी के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारी – कर्मचारियों की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजी जाती है। इसका पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को फायदा भी मिलता है।

Home / Gwalior / पुलिस ने पिस्टल और रायफल से लगाए निशाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो