scriptकॉलेज की शिकायत करने वालों में छात्रों से पीछे नहीं प्रोफेसर और कर्मचारी | Professors and employees are second to none among the college complain | Patrika News
ग्वालियर

कॉलेज की शिकायत करने वालों में छात्रों से पीछे नहीं प्रोफेसर और कर्मचारी

जीवाजी विश्वविद्यालय ने स्नातक हो या परास्नातक सभी परीक्षाओं के परिणाम देर से दिए हैं, इनमें भी खामियां होने के कारण हम सभी लोग लगातार भटक रहे हैं। इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। छठवें सेमेस्टर का परिणाम लेट आने से अच्छे विश्वविद्यालयों के एंट्रेंस एग्जाम नहीं दे पाए

ग्वालियरDec 14, 2019 / 06:29 pm

रिज़वान खान

ju_1.jpg
ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय ने स्नातक हो या परास्नातक सभी परीक्षाओं के परिणाम देर से दिए हैं, इनमें भी खामियां होने के कारण हम सभी लोग लगातार भटक रहे हैं। इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। छठवें सेमेस्टर का परिणाम लेट आने से अच्छे विश्वविद्यालयों के एंट्रेंस एग्जाम नहीं दे पाए और यहां भी सत्र लेट शुरू हुआ। इससे अधिकतर छात्रों को एक साल ज्यादा पढऩा पड़ रहा है। छात्रों ने यह बात समाधान शिविर में शिकायत करते हुए उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कही है।
शिकायतों का निराकरण करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा साइंस कॉलेज में संभाग स्तरीय शिविर लगाया गया। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. एमआर कौशल की मौजूदगी में लगे शिविर में 146 प्रोफेसर, कर्मचारी और छात्रों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं। इनमें से 67 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया गया। इस दौरान अतिरिक्त संचालक ने कहा कि स्थानीय स्तर पर निराकृत होने वाली शिकायतों को एक महीने में निराकरण कर दिया जाएगा, बाकी की शिकायतें भोपाल भेजी जाएंगी। एक महीने में शिकायत निराकृत न हो तो कोर्ट में प्रकरण दायर कराया जा सकता है। शिविर में मुरैना कॉलेज के लिए अलग भवन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी, जबकि इंदरगढ़ कॉलेज की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी।

यह हैं शिकायतें
– जेयू सहित 6 जिलों में संचालित 76 कॉलेजों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
– राजपत्रित अधिकारियों की 75 शिकायतें शामिल रही हैं।
– अराजपत्रित श्रेणी में 10 , चतुर्थ श्रेणी में 6 शिकायतें मिली हैं।
– विद्यार्थियों की 57 शिकायतों में से जेयू द्वारा परिणाम न दिए जाने को लेकर 10 छात्रों ने की थी।
– छात्रावास, आवास भत्ता, छात्रृवत्ति, कॉमन रूम, कंप्यूटर लैब आदि के लिए आवेदन दिए गए थे।

Home / Gwalior / कॉलेज की शिकायत करने वालों में छात्रों से पीछे नहीं प्रोफेसर और कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो