scriptग्वालियर में राहुल के ROAD SHOW का रूट हुआ फाइनल, इन जगहों से होकर निकेगा | Rahul gandhi road show gwalior root final | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर में राहुल के ROAD SHOW का रूट हुआ फाइनल, इन जगहों से होकर निकेगा

ग्वालियर में राहुल के ROAD SHOW का रूट हुआ फायनल, इन जगहों से होकर निकेगा

ग्वालियरOct 12, 2018 / 02:35 pm

Gaurav Sen

rahul gandhi road show gwalior

ग्वालियर में राहुल के ROAD SHOW का रूट हुआ फायनल, इन जगहों से होकर निकेगा

ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 15 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाले रोड शो का रूट फाइनल करने में 5 घंटे लगे। गुरुवार सुबह 8 बजे राहुल की टीम ने अचलेश्वर मंदिर से फूलबाग तक का दौरा कर एक-एक पॉइंट को चेक किया। टीम में शामिल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गोविंद सिंह राजपूत, जुबेर खान तथा वर्षा गायकवाड़ ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा के साथ रोड शो के मार्ग पर किस तरह स्वागत होगा, यह भी देखा। चुनाव आचार संहिता के कारण राहुल गांधी की फूलबाग में होने वाली सभा रात 10 बजे से पहले समाप्त हो जाए, इस कारण से ग्वालियर पूर्व में रोड शो के रूट को आधा कर दिया है। अब राहुल गांधी का रोड शो 6 किमी का होगा।

यह भी पढ़ें
Breaking :

राहुल गांधी ने इस नेता को फोन कर ली जानकारी,भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में हडक़ंप



यह भी पढ़ें

सिंधिया के सहारे सिंधिया के गढ़ में सेंध लगाएगी बीजेपी, जन्मशती वर्ष के आयोजन से मिल सकता है चुनावी फायदा


रोड शो के मार्ग के निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ शर्मा ने टीम को बताया कि कहां कौन स्वागत करेगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि पहले जो रूट तय किया गया था, वह काफी लंबा हो रहा था, उस रूट के अनुसार फूलबाग पर समय पर पहुंचना असंभव लग रहा था। पहले ग्वालियर 6 बजे आना था, अब 4 बजे उनके ग्वालियर आगमन का समय तय किया गया है । 4.30 बजे अचलेश्वर से रोड शो प्रारंभ कर दिया जाएगा, इंदरगंज, दालबाजार, जिंसी नाला चौराहा, हुजरात होते हुए दौलतगंज, बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, गश्त का ताजिया, राममंदिर, फालका बाजार से शिंदे की छावनी पहुंचेंगे। इसके बाद फूलबाग, सेवानगर, किलागेट हजीरा, तानसेन नगर लोको, पड़ाव होते हुए फूलबाग पहुंचेंगे। यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

Home / Gwalior / ग्वालियर में राहुल के ROAD SHOW का रूट हुआ फाइनल, इन जगहों से होकर निकेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो