scriptसौहार्द और खेल भावना से उठाएं खेल का स्तर | Raise game level with harmony and sportsmanship | Patrika News

सौहार्द और खेल भावना से उठाएं खेल का स्तर

locationग्वालियरPublished: Oct 16, 2019 01:38:03 am

Submitted by:

prashant sharma

आईटीएम ग्लोबल स्कूल में आयोजित 65वीं फ्लोरबॉल और स्केटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन

सौहार्द और खेल भावना से उठाएं खेल का स्तर

सौहार्द और खेल भावना से उठाएं खेल का स्तर

ग्वालियर. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व स्कूल शिक्षा विभाग की मेजबानी में आईटीएम ग्लोबल स्कूल में आयोजित 65वीं फ्लोरबॉल और स्केटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को किया। 15-18 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोतिा में दस संभागों की टीमों के लगभग 1100 बच्चे भाग ले रहे हैं। दोनों गेम्स में अंडर 11, 14, 17, 19 आयुवर्ग में बालक-बालिका खेल का प्रदर्शन करेंगे। स्केटिंग कॉम्पटीशन में इन लाइन, क्वाडर््स के अंतर्गत व फ्लोरबॉल में पहले लीग मैच, सेमीफाइनल व फाइनल होगा।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा, खेल प्रतिभाएं सही मायने में देश का नाम रोशन कर रही हैं। खासकर बच्चों की खेल भावना और समपर्ण देखकर लगता है कि आने वाले वक्त में विश्व स्तर पर भारत का नाम और उचाईयों पर जाएगा। उम्मीद है कि आप खेल को सौहार्दपूर्ण और खेलभावना से खेलेंगे और खेल स्तर उपर उठाएंगे। अध्यक्षता कर रहे आईटीएम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो डॉ. केके द्विवेदी ने कहा, खेल के दौरान हमेशा खेल भावना सबसे उपर रखनी चाहिए। भाईचारे के साथ खेलें और जीत हासिल करें। आपका जज्बा ही खेल में जीत की प्रमुख भूमिका निभाता है। आईटीएम ग्लोबल स्कूल के स्टूडेंट्स ने ’वर दे वीणा वादिनी’ सामूहिक गान प्रस्तुति किया। सभी संभागों से आए खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट किया। स्टूडेंट्स ने भरतनाट्यम और कथक की प्रस्तुति दी। आर्किड स्कूल की स्टूडेंट्स ने मोहे रंग दे बसंती और देश मेरा रंगीला पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण और हवा में तिरंगे गुब्बारे छोडकऱ स्टेट स्कूल गेम्स-2019 को ओपन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरमन राय, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे, सहायक संचालक लोक शिक्षा विभाग अरविंद झा, उपसंचालक लोक संभाग विकास जोशी, आईटीएम ग्लोबल स्कूल के प्रिंसीपल पीएफ करकारिया, वाइस प्रिंसीपल ममता शर्मा उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो