scriptराजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटा दिया दो फीसदी वैट, हमारे यहां भी कम हो वैट तो मिले थोड़ी राहत | Rajasthan government has reduced VAT on petrol and diesel by two per c | Patrika News
ग्वालियर

राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटा दिया दो फीसदी वैट, हमारे यहां भी कम हो वैट तो मिले थोड़ी राहत

– पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम आमजन की बढ़ा रहे परेशानियां, प्रदेश सरकार पेट्रोल पर 33 तो डीजल पर 23 फीसदी वैट कर रही वसूल

ग्वालियरFeb 01, 2021 / 10:06 am

Narendra Kuiya

राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटा दिया दो फीसदी वैट, हमारे यहां भी कम हो वैट तो मिले थोड़ी राहत

राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटा दिया दो फीसदी वैट, हमारे यहां भी कम हो वैट तो मिले थोड़ी राहत

ग्वालियर. पिछले दस माह में कोविड की मार से आम आदमी का रोजगार और आय सब कुछ घटा, लेकिन पेट्रोल व डीजल के दाम नहीं घटे। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है। यहां तक कि इन दोनों के ही दामों ने नई ऊंचाई को पार कर लिया है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर दो-दो फीसदी वैट कम किया है। हमारे यहां भी पेट्रोल और डीजल पर यदि वैट की दरें कम कर दी जाएं तो इससे आमजन को खासी राहत मिल सकती है। शहर में पेट्रोल 94.05 रुपए और डीजल के दाम 84.34 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंचे हैं।
पड़ोसी राज्यों में वैट की स्थिति
राज्य डीजल पर वैट पेट्रोल पर वैट
पंजाब 15.94 24.79
हरियाणा 16.40 25
दिल्ली 16.75 30
उत्तरप्रदेश 17.48 26.80
(वैट दरें प्रतिशत में दिसंबर 2020 तक)

कारोबार में जान आ जाएगी
प्रदेश में वैट की दरें काफी अधिक हैं। पेट्रोल पर 33 और डीजल पर 24 वैट लगाया जा रहा है। यदि ये कम कर दिया जाता है तो इससे पंप डीलरों के कारोबार में जान आ जाएगी और कीमतों पर भी खासा असर देखने को मिलेगा।
– दीपक सचेती, संरक्षक, ग्वालियर पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन

Home / Gwalior / राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटा दिया दो फीसदी वैट, हमारे यहां भी कम हो वैट तो मिले थोड़ी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो