scriptशहर की प्रतिभाओं को आगे लाने और खुद के फिट रहने का लिया संकल्प | Resolve to bring the city's talent forward and stay fit | Patrika News
ग्वालियर

शहर की प्रतिभाओं को आगे लाने और खुद के फिट रहने का लिया संकल्प

शहर में प्रतिभाएं बहुत हैं, लेकिन वह आर्थिक कारणों से आगे नहीं आ पातीं। ऐसे टैलेंट को निखाकर मंच दिलाने का काम करने और खुद को फिट रखने व लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश देने का संकल्प फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स ने लिया।

ग्वालियरJan 11, 2019 / 07:30 pm

Harish kushwah

patrika event

patrika event

ग्वालियर. शहर में प्रतिभाएं बहुत हैं, लेकिन वह आर्थिक कारणों से आगे नहीं आ पातीं। ऐसे टैलेंट को निखाकर मंच दिलाने का काम करने और खुद को फिट रखने व लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश देने का संकल्प फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स ने लिया। मौका था रेजॉल्व विथ पत्रिका प्रोग्राम का, जो गुरुवार को जेडी इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर यंगस्टर्स ने स्टिक नोट पर अपने संकल्प लिखे और उसे पोस्ट किया। साथ ही सेल्फी और फोटो सेशन कराकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। जिसको काफी लोग पसंद कर रहे हैं। पत्रिका के ऐसे आयोजनों से शहर के युवाओं में उत्साह बढ़ता है। ऐसे प्रोग्राम होते रहना चािहए।
शहर एवं बाहर की प्रतिभाओं को उभारकर लाना है

शहर एवं बाहर की प्रतिभाओं को फैशन, इंटीरियर, मॉडलिंग में उभारकर लाना है, जिससे वे अपना व समाज का नाम रोशन कर सकें।

मनोज बंसल, डायरेक्टर
जेडी इंस्टीट्यूट फ्री कोर्स कराएगा

इस वर्ष ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन फैशन की फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें जेडी इंस्टीट्यूट फ्री कोर्स कराएगा।

आंचल बंसल
स्टूडेंट्स को सोशलवर्क के लिए मोटिवेट करूंगा

स्टूडेंट्स को अच्छ, बुरे की पहचान और अच्छी दिशा में ले जाना टीचर का होता है। मैं स्टूडेंट्स को सोशलवर्क के लिए मोटिवेट करूंगा।

प्रमेन्द्र आर्य
फिटनेस का ध्यान रखूंगा

इस साल मैं खुद के लिए समय निकालूंगा। फिटनेस का ध्यान रखूंगा, साथ ही लोगों को भी फिट रहने के लिए मोटिवेट करूंगा।

संदीप आर्य

मैं डाइट पर कंट्रोल करूंगी
इस बार मुझे अपना 25 केजी वेट कम करना है। इसके लिए मैं डाइट पर कंट्रोल करूंगी और बिना अबसेंट किए एक्सरसाइज करूंगी।

सुप्रिया वर्मा

यंगस्टर्स के बीच पहुंचकर कराऊंगी माइंड ट्रेनिंग प्रोग्राम
स्ट्रेस कम करने के लिए मैं यंगस्टर्स के बीच पहुंचकर माइंड ट्रेनिंग प्रोग्राम कराऊंगी, जो एकदम नि:शुल्क होगा। इससे पूरे चंबल को जोड़ूंगी।

वैशाली गुरैया

Home / Gwalior / शहर की प्रतिभाओं को आगे लाने और खुद के फिट रहने का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो