scriptअवैध नाका लगा कर पब्लिक से वसूल रहे थे लाखों,पुलिस के सामने आते ही बताई सच्चाई | Royalty receipt holdings holding two man catch | Patrika News
ग्वालियर

अवैध नाका लगा कर पब्लिक से वसूल रहे थे लाखों,पुलिस के सामने आते ही बताई सच्चाई

अवैध नाका लगा कर पब्लिक से वसूल रहे थे लाखों,पुलिस के सामने आते ही बताई सच्चाई

ग्वालियरJul 23, 2018 / 04:50 pm

monu sahu

youth

अवैध नाका लगा कर पब्लिक से वसूल रहे थे लाखों,पुलिस के सामने आते ही बताई सच्चाई

ग्वालियर। डबरा क्षेत्र के भितरवार तहसील के पास सांखनी तिराहे पर अवैध रूप से नाका लगाकर रेत की रॉयल्टी की फर्जी रसीद काटे जाने की सूचना पर एसडीओपी ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने रसीद काट रहे दो युवकों को पकड़ा और मौके से पुलिस 6 रसीद काट्टे भी जब्त किए जो कि प्लेन मिले है। पुलिस को इनसे करीब 80 हजार सौ रुपए के अलावा मौके से दो 315 बोर का कट्टा और पांच जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : शहर में झमाझम बारिश,कई वाहन बहे,घरों में भरा पानी,बाढ़ जैसे बने हालात,देखें वीडियो

एसडीओपी निवेदिता गुप्ता ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ सांखनी तिराह पहुंची जहां अवैध रूप से रायल्टी रसीद काटे जाने का नाक बना हुआ था।
यह भी पढ़ें

डॉक्टर ने पहले की मारपीट फिर घर से निकाला,पत्नी ने बाहर रात गुजार बताई सच्चाई

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से रसीद काट रहे दो कर्मचारियों को पकड़ा जिन्होंने अपने नाम कल्लू बघेल (25) पुत्र कप्तानसिंह निवासी बासौड़ी और सोनू शर्मा (28) पुत्र गिर्राज शर्मा निवासी भैंसरोली जिला मुरैना बताए दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और दोनों के खिलाफ अवैध वसूली और आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

प्रदेश के सबसे बड़े मंदिर में सोने के सिंहासन पर विराजेंगे साईं बाबा,विदेशों में भी है इनकी धूम

पुलिस को मौके से एक नोट 2 हजार रुपए का और शेष 100 -100 रुपए के 360 नोट,500 के 84 नोट और 200 रुपए के 23 नोट बरामद किए गए कुल 80100 रुपए राशि जब्त की गई। टीम के साथ थाना प्रभारी तिमेश छारी शामिल थे।
यह भी पढ़ें

देवशयनी एकादशी पर करें इस मंत्र का जाप,बदल जाएगी आपकी किस्मत

रंगे हाथ पकड़े युवक
पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि भितरवार तहसील के पास सांखनी तिराहे पर अवैध रूप से नाका लगाकर कुछ लोग रेत की रॉयल्टी की फर्जी रसीद काट रहे है। जो भी ट्रैक्टर व ट्रॉली वाले रसीद नहीं कटवाते है उन्हें धमकी देते है। इसी आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की तो दो युवक पुलिस को रंगे हाथ मिले। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और उनसे फर्जी काटे भी बरामद किए।

Home / Gwalior / अवैध नाका लगा कर पब्लिक से वसूल रहे थे लाखों,पुलिस के सामने आते ही बताई सच्चाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो