scriptसलमान खुर्शीद अयोध्या और 370 तीन तलाक पर सिंधिया स्कूल फोर्ट पर बोले | salman khurshid speech in scindia school | Patrika News

सलमान खुर्शीद अयोध्या और 370 तीन तलाक पर सिंधिया स्कूल फोर्ट पर बोले

locationग्वालियरPublished: Nov 19, 2019 12:53:41 am

Submitted by:

Jai Singh Sikarwar

ग्वालियर सिंधिया स्कूल फोर्ट पर पूर्व विदेश मंत्री व लेखक सलमान खुर्शीद ने अपने विचारों में छात्रों से की सीधी बात। उन्होंने कहा दिमागी प्रदूषण करे साफ फिर देखो धर्म कितना सुंदर होगा।

सलमान खुर्शीद अयोध्या और 370 तीन तलाक पर सिंधिया स्कूल फोर्ट पर बोले

सलमान खुर्शीद अयोध्या और 370 तीन तलाक पर सिंधिया स्कूल फोर्ट पर बोले

सलमान खुर्शीद ने कहा कि जिस तरह इस वक्त स्कूल के सभी छात्र की यूनिफॉर्म में है उन्हें देखने वाला यह कहेगा कि बच्चे सिंधिया स्कूल की है उसी तरह हमारी सभ्यता भी मिलकर रहना सिखाती है लेकिन राजनीति में धर्म हावी होने लगा है कि लोग पढ़ना शुरू हो गए हैं पहले राजनीति अच्छी थी अच्छा काम करता था उसकी बेहिचक तारीफ होती थी खुशी में एक वाक्य का खुलासा करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले लखनऊ गए थे वहां आयुष्मान योजना पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि योजना बहुत अच्छी है उसमें कुछ खामियां हैं उन्हें दूर किया जाए तो काफी लाभ होगा।उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया दूसरे दिन सुनने में आया कि वह कांग्रेस में पीएम मोदी की तारीफ करने वालों की गिनती बढ़ गई बढ़ रही है इस पर उनकी पार्टी के लोगों ने भी उनसे सवाल करा दे उसी ने छात्रों से कहा आने वाले समय में देश की कमान आप लोगों के हाथ में आएगी इसलिए आने वाली पीढ़ी को सोचना है कि लोगों को बांटने की बजाय जोड़ने के लिए क्या कर सकते हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो