scriptसिंधिया स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता आज से | Patrika News
ग्वालियर

सिंधिया स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता आज से

ग्वालियर.नगर निगम की मेजबानी में आयोजित की जाने वाली १०वीं अखिल भारतीय राजमाता सिंधिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार से एलएनआईपीई में होगा। प्रतियोगिता आयोजन २२ से २८ जनवरी तक किया जाएगा। विजेता टीम को १ लाख एवं उप विजेता टीम को ५१ हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा।
 

ग्वालियरJan 21, 2019 / 11:23 pm

Vikash Tripathi

scindia-gold-cup-football-tournament-from-today

सिंधिया स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता आज से

प्रतियोगिता में 16 टीम पार्टिसिपेट करेंगी, जिसमें से दो टीम घरेलू होंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डीएफए ग्वालियर व रेलवे झांसी के बीच खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं विशिष्ट अतिथि सतीश बोहरे होंगे।
ये टीम करेंगी पार्टिसिपेट
निगम खेल अधिकारी बृजेश त्यागी ने बताया कि डायमंड फुटबॉल एकेडमी बालाघाट, विजय क्लव जयपुर, सारांश फुटबॉल क्लव झारखंड, मां कामख्या फुटबॉल क्लब बिहार, रेल्वे झांसी, वीड फुटबॉल एकेडमी महाराष्ट्र, आमी इलेवन हैदरावाद, एफसीआई दिल्ली, मदन महाराज भोपाल, समा फुटबॉल महाराष्ट, एआरसीओ जम्मू, डीएमएफसी झारखंड, सहारा फुटबॉल क्लब लखनऊ, रव्वानी फुटबॉल नागपुर शामिल हैं। इसके साथ ही स्थानीय टीमों में एलएनआई एवं डीएफए शामिल हैं। एलएनआईपीई में 28जनवरी तक आयोजित होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के संचालन के लिए फुटबॉल संघ मध्य प्रदेश द्वारा रैफरी नियुक्त किए गए हैं। यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा के दौरान महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने दी।

Home / Gwalior / सिंधिया स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता आज से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो