ग्वालियर

सिंधिया के काफिले में घुसने की कोशिश, कार से टकराया

पुलिस से रूकने का इशारा मिलने पर कार चालक ने काफिले को नजर अंदाज कर निकलने की कोशिश की

ग्वालियरMay 31, 2022 / 12:42 pm

दीपेश तिवारी

ग्वालियर । Gwalior

केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की सुरक्षा में कार चालक ने सेंध लगाने की कोशिश की। उसने मंत्री सिंधिया के काफिले को नजरअंदाज कर उसमें घुसने की कोशिश की, पुलिस ने उसे रोका तो हड़बड़ी में रास्ते से गुजरकर गोसपुरा निवासी सुरेन्द्र सिंह पटेल की कार से भिड़ गया।

हालांकि कोई जख्मी नहीं हुआ। कार चालक को पुलिस ने दबोच कर उसे विश्वविद्यालय पुलिस को थमा दिया। पुलिस ने बताया सोमवार दोपहर 11:30 बजे केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला न्यू कलेक्ट्रेट के सामने से गुजर रहा था।

उस दौरान कार चालक एमपी 07 सीजे 0050 का चालक तेज से गाड़ी दौड़ाता हुआ आया। उसने काफिले में चल रहे एएसपी अभिनव चौकसे की गाड़ी को ओवरटेक किया। पहले तो पुलिसकर्मी यह समझे कि वह मंत्री सिंधिया का समर्थक है, इसलिए काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उसके गाड़ी ड्राइव करने का तरीका अटपटा लगा तो उसे एएसपी चौकसे ने रोका।

रूकने का इशारा मिलने पर कार चालक ने काफिले को नजर अंदाज कर निकलने की कोशिश की, इस हड़बड़ी में गोसपुरा निवासी सुरेन्द्र सिंह पटेल की गाड़ी से टकरा गया।

दर्ज किया है केस
विश्वविद्यालय टीआइ संतोष मिश्रा ने बताया आरोपी कार चालक को वहीं रोक लिया, पुलिस उसे थाने ले आई। सरेन्द्र सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 279, 184 के तहत केस दर्ज किया है। कार पीएसपीपी एवं कल्याण समाज समिति अलकापुरी के नाम दर्ज बताई गई है।
Must Read-

1- अब MP में बिजली बिल पर सब्सिडी बंद!

2- MP Hospital- देश के पहले सीडीएस जनरल रावत के भाई को भी दिया झांसा, धोखाधड़ी की कोशिश

3- MP में चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी: एक्शन में आया प्रशासन, लोगों ने लिखे नारे ‘नालियां नहीं तो मतदान नहीं’
4- इस साल खूब बरसेंगे मेघ, 16 से 20 जून के बीच MP में होगा मानसून का आगमन

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / सिंधिया के काफिले में घुसने की कोशिश, कार से टकराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.