scriptवर्दी का रुतबा दिखाया, नदानों से कचरा कूडा फिंकवाया | Shown the status of uniform, dumped garbage from the rivers | Patrika News
ग्वालियर

वर्दी का रुतबा दिखाया, नदानों से कचरा कूडा फिंकवाया

तीन घंटे कराई मजदूरी, पूरे पैसे भी नहीं दिए

ग्वालियरOct 15, 2019 / 09:11 pm

Puneet Shriwastav

Three hours wages paid

Three hours wages paid, not even paid full amount

पुनीत श्रीवास्तव @ग्वालियर। थाने की साफ,सफाई के लिए पेशेवर मजदूरों की तरह नादानों का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है।चार नाबालिग लडक़ों से बहोड़ापुर पुलिस ने थाने की सफाई कराई है। वीडियो वॉयरल होने पर हरकत पकडी गई है। अब पुलिस अधिकारी मामले की जांच का हवाला दे रहे हैं। बताया गया है बहोड़ापुर थाने में चार लडक़ों को पुलिसकर्मियों ने शनिवार को बुलाकर साफ कराई है। इनमें दो लडक़े तो करीब १३-१४ साल की उम्र के थे। उनसे थाने की छत पर जमा कूडा करकट हटवाया, मालखाने सहित थाने की उन जगहों की भी सफाई कराई गई जहां कूडा कचरा भरा था। नाबालिग लडक़ोंको थाने में कचरा ढोहते देखकर लोगों ने उसका वीडियो बना लिया गया। उनसे बातों में उम्र पूछी तो दो लडक़ों ने खुद को १३ साल का बताया। उनका कहना था कि पुलिसकर्मी थाने की सफाई के लिए बुला लाए थे। करीब ढाई तीन घंटे जमकर काम कराया फिर पैसे भी पूरे नहीं दिए। सिर्फ १००-१०० रुपया देकर चलता कर दिया। एएसपी सत्येन्द्र तोमर का कहना है कि थाने में नाबालिक लडक़ों से साफ सफाई का काम करने की बात सामने आई है। पता लगाया जा रहा है कि किसने उन्हें बुलाकर काम कराया था।

Home / Gwalior / वर्दी का रुतबा दिखाया, नदानों से कचरा कूडा फिंकवाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो