scriptनिशान पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ निकली श्याम बाबा की शोभायात्रा | Shyam Baba's procession goes out after singing marks | Patrika News
ग्वालियर

निशान पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ निकली श्याम बाबा की शोभायात्रा

– श्याम जयंती एवं 52वां वार्षिक महोत्सव, आज दिन में होगी भजन संध्या

ग्वालियरNov 24, 2020 / 11:22 pm

Narendra Kuiya

निशान पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ निकली श्याम बाबा की शोभायात्रा

निशान पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ निकली श्याम बाबा की शोभायात्रा

ग्वालियर. श्री खाटू दरबार श्याम समिति की ओर से बिरला नगर स्थित श्याम मंदिर प्रांगण में चार दिवसीय श्याम जयंती एवं 52वां वार्षिक महोत्सव में मंगलवार को श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली गई। निशान पूजन के बाद गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भक्तगण नाचते-गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर स्टेट बैंक, हजीरा चौराहा होते हुए वापस श्याम मंदिर प्रांगण पहुंची। शोभायात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत भी किया गया। 25 नवंबर को रात्रि में होने वाली भजन संध्या अब दोपहर 3 से रात 9 बजे तक होगी। शोभायात्रा में ओमप्रकाश जोशी, राजीव गर्ग, सुनील कुमार गुप्ता, महेश कुमार जोशी, महेश कुमार गर्ग, मुकेश कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार शर्मा, हर्षित गोयल आदि मौजूद थे।
श्याम मंडल 25 को निकालेगा शोभायात्रा
श्री श्याम मंडल न्यू कॉलोनी हजीरा की ओर से श्याम प्रभु खाटू वाले का वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। 25 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Home / Gwalior / निशान पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ निकली श्याम बाबा की शोभायात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो