scriptश्याम पिया मोरी रंग दी चुनरिया… | Shyam Piya Mori Rang Di Chunariya ... | Patrika News
ग्वालियर

श्याम पिया मोरी रंग दी चुनरिया…

ग्वालियर व्यापार मेला के कला रंगमंच पर कार्यक्रम

ग्वालियरFeb 12, 2020 / 04:31 pm

Mahesh Gupta

श्याम पिया मोरी रंग दी चुनरिया...

श्याम पिया मोरी रंग दी चुनरिया…

ग्वालियर.

ग्वालियर व्यापार मेला रंगमंच पर मंगलवार को संगीत की मिलीजुली प्रस्तुतियां हुईं। जहां शहर के डॉ ईश्वरचन्द्र करकरे ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी, वहीं धार से आईं श्वेता गुंजन जोशी ने सूफी संगीत माला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि के रूप में पंडित रामचन्द्र मराठे व प्रो. आलोक शर्मा उपस्थित रहे। डॉ. करकरे ने अपने साथियों के साथ बसंतोत्सव संगीत माला में राग बसंत में बड़ा ख्याल एक ताल और 24 मात्रा विलंबित में पेश किया। उन्होंने छोटा ख्याल फ गवा ब्रज देखन… ताल तीन ताल में सुनाया


तेरी मिट्टी में मिल जावां…
ग्वालियर घराने की पं. लक्ष्मीकांत जोशी की शिष्या श्वेता गुंजन ने शुरुआत ऐ री सखी मंगल गाओ री… से की। इसके बाद उन्होंने प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी… सुनाया। बढ़ते हुए क्रम में श्याम पिया मोरी रंग दी चुनरिया…, मौला मेरे मौला… के साथ कार्यक्रम का समापन केसरी फिल्म के गीत तेरी मिट्टी में मिल जावां… से किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत चव्हाण ने किया।

रंगमंच पर दिखा फैशन का जलवा
श्रीराम राजेश्वरी सेवा संस्थान समिति एवं ऑल वल्र्ड सुपर स्टार संजय दत्त फ्रेंडस क्लब द्वारा कला रंगमंच पर ‘सरताज ऑफ ग्वालियरÓ का आयोजन किया गया। इसमें कई विद्यालयों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। उन्होंनेक्रम राणा ने 20 मिनट तक शंख वादन कर किया। सृष्टि सूरी ने गणेश वंदना की। कार्यक्रम में पार्टिसिपेंट्स ने सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग में अपना टैलेंट दिखाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कार्यक्रम संयोजक के रूप में निधि शर्मा एवं दीप्ति सांघी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो