script74.40 लाख कर्मचारियों में से अब तक 45,472 ने ही कराया इ-नॉमिनेशन, अब संस्थानों में कैंप लगाकर नॉमिनेशन कराएगा इपीएफओ | So far only 45,472 have done e-nomination out of 74.40 lakh employees, | Patrika News
ग्वालियर

74.40 लाख कर्मचारियों में से अब तक 45,472 ने ही कराया इ-नॉमिनेशन, अब संस्थानों में कैंप लगाकर नॉमिनेशन कराएगा इपीएफओ

– खातों के इ-नॉमिनेशन को आजादी का अमृत महोत्सव से जोड़ा कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय ने- कैंप में अधिकारी इ-नॉमिनेशन पोर्टल का प्रशिक्षण देने के साथ ही मौके पर कर्मचारियों के इ-नॉमिनेशन करवा रहे

ग्वालियरSep 21, 2021 / 09:49 am

Narendra Kuiya

74.40 लाख कर्मचारियों में से अब तक 45,472 ने ही कराया इ-नॉमिनेशन, अब संस्थानों में कैंप लगाकर नॉमिनेशन कराएगा इपीएफओ

74.40 लाख कर्मचारियों में से अब तक 45,472 ने ही कराया इ-नॉमिनेशन, अब संस्थानों में कैंप लगाकर नॉमिनेशन कराएगा इपीएफओ

ग्वालियर. इपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सात जोन पर 74 लाख 40 हजार 600 कुल कर्मचारियों में से अब तक 45,472 ने ही इ-नॉमिनेशन कराया है। कर्मचारियों की इ-नॉमिनेशन के प्रति इतनी कम संख्या को देखते हुए अब इपीएफओ ने इसे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम से जोड़ दिया है। इसके अंतर्गत निजी संस्थानों में कैंप लगाकर इ-नॉमिनेशन कराए जाएंगे। भविष्य निधि कार्यालय के अधिकारियों ने संस्थानों में इ-नॉमिनेशन कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है। विभाग की ओर से लगाए जा रहे कैंप में अधिकारी इ-नॉमिनेशन पोर्टल का प्रशिक्षण देने के साथ ही मौके पर ही कर्मचारियों के इ-नॉमिनेशन करवा रहे हैं। खाताधारकों के असमय निधन के बाद उनके आश्रितों को क्लेम सेटलमेंट में आसानी हो इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इपीएफओ की ओर से इ-नॉमिनेशन की शुरूआत की गई है। पत्रिका ने इस मामले को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।
कहां कितने लोग करा चुके इ-नॉमिनेशन
शहर सदस्य संख्या इ-नॉमिनेशन संख्या
ग्वालियर 4,95,271 2188
भोपाल 13,67,017 5683
इंदौर 22,51,306 9513
जबलपुर 7,31,574 5864
सागर 1,69,127 5708
उज्जैन 2,66,325 2963
रायपुर 21,59,980 13553

ये देनी है जानकारी
इपीएफ नॉमिनेशन स्कीम में कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि कोष, कर्मचारी पेंशन योजना और एम्पलाइ डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम में नॉमिनेशन बताना जरूरी है।
कैंप में मौके पर ही कर रहे इ-नॉमिनेशन
खाताधारक के निधन के बाद क्लेम सेटलमेंट में आश्रितों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उत्तराधिकारी को ऐसी परेशानियों से बचाने के लिए ही इ-नॉमिनेशन की प्रक्रिया की शुरूआत की गई है। कर्मचारियों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके इ-नॉमिनेशन करने के लिए सातों जोन पर कैंप लगा रहे हैं। यहां विभाग के अधिकारी मौके पर ही जाकर कर्मचारियों के इ-नॉमिनेशन कर रहे हैं।
– अजय मेहरा, क्षेत्रीय आयुक्त वर्ग-1, मप्र-छत्तीसगढ़ अंचल

Home / Gwalior / 74.40 लाख कर्मचारियों में से अब तक 45,472 ने ही कराया इ-नॉमिनेशन, अब संस्थानों में कैंप लगाकर नॉमिनेशन कराएगा इपीएफओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो