scriptशीशे के सामने खड़े होकर निखारें स्पीच स्किल | Speech skills standing in front of a glass | Patrika News
ग्वालियर

शीशे के सामने खड़े होकर निखारें स्पीच स्किल

भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की ओर से कैंसर हॉस्पिटल में उड़ान स्पीच क्राफ्ट कार्यशाला आयोजित।

ग्वालियरOct 16, 2019 / 01:05 am

Avdhesh Shrivastava

शीशे के सामने खड़े होकर निखारें स्पीच स्किल

शीशे के सामने खड़े होकर निखारें स्पीच स्किल

ग्वालियर. हम खुद ही अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं। इसके लिए खुद घर पर ही शीशे के सामने खड़े होकर प्रैक्टिस करें। उन्होंने बताया कि स्टेज पर स्पीच देते समय आप लोगों की आंखों से आंखें मिलाकर बात करें। आपकी स्पीच ऐसी हो कि लास्ट पंक्ति में बैठा व्यक्ति भी उसे रोचकता से सुने। इसके लिए आपको अच्छी नॉलेज की आवश्यकता है। यह बात भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की ओर से कैंसर हॉस्पिटल में आयोजित उड़ान स्पीच क्राफ्ट कार्यशाला में स्पीकर के रूप में उपस्थित सीए रश्मि जैन ने कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आदर्श दीवान उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में परिषद की अध्यक्ष साधना जैन, सचिव रेनू पाटनी, विनीता पाटोदी, संगीता कागदी, संगीता सोगानी, पूजा टोंग्या, मीनू भौंच, अनीता जैन आदि मेंबर उपस्थित रहे।
करवाचौथ उज्जवन समारोह
अग्रवाल महिला मंच की ओर से करवाचौथ उज्जवन समारोह का आयोजन 17 अक्टूबर को किडीज कॉर्नर स्कूल में किया जाएगा। कार्यक्रम में 16 मेंबर्स शामिल होंगे। इस दौरान करवा, थाली सजाओ, डांस प्रतियोगिता और सरप्राइज गेम का आयोजन भी होगा। बेस्ट परफॉर्म करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रवीण पाठक सपत्नीक उपस्थित रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो