scriptशुरू करें 6 से 7 घंटे पढ़ाई, लास्ट 10 दिन करें फास्ट रिवीजन | Start studying for 6 to 7 hours, do fast revision for last 10 days | Patrika News
ग्वालियर

शुरू करें 6 से 7 घंटे पढ़ाई, लास्ट 10 दिन करें फास्ट रिवीजन

12वीं की डेटशीट आते ही बच्चों ने बदला शेड्यूल

ग्वालियरMay 21, 2020 / 10:36 am

Mahesh Gupta

शुरू करें 6 से 7 घंटे पढ़ाई, लास्ट 10 दिन करें फास्ट रिवीजन

शुरू करें 6 से 7 घंटे पढ़ाई, लास्ट 10 दिन करें फास्ट रिवीजन

ग्वालियर.
कोविड-19 के कारण बीच में ही थम गए सीबीएसई 12वीं के एग्जाम की नई डेटशीट आते ही अब स्टूडेंट्स ने भी अपना शेड्यूल चेंज कर दिया है। वे खेल और मौज मस्ती पर ब्रेक लगाते हुए अब अपनी पढ़ाई की ओर फोकस कर रहे हैं। उनके एग्जाम एक जुलाई से शुरू होंगे। यानि अभी उनके पास लगभग 40 दिन का समय शेष है। ऐसे में उन्होंने अपना पर्सनल टाइम टेबल बना लिया है। अब रोजाना वे 6 से 7 घंटे पढ़ाई करेंगे। बच्चों के भविष्य को देखते हुए अब पैरेंट्स भी उन पर ध्यान देंगे। एक्सपर्ट के अनुसार एक जुलाई से होने वाले एग्जाम 20 सेंटर में होंगे, जिसमें लगभग 2000 बच्चे पार्टिसिपेट करेंगे।

17 मार्च को था मैथ्स का लास्ट पेपर
उल्लेखनीय है कि 12वीं का लास्ट पेपर 17 मार्च को मैथ्समैटिक्स का था। इसके बाद सीबीएसई की गाइडलाइन जारी हुई और एग्जाम क्लोज हो गए। हालांकि सभी प्रमुख पेपर हो चुके थे, ऑप्शनल पेपर ही रह गए थे। फिरभी अभी काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एग्जाम देंगे। वहीं 10वीं के सभी पेपर के मेन एग्जाम लगभग हो चुके थे। ऑप्शनल पेपर बचे थे, जिनके माक्र्स फाइनल रिजल्ट में एड नहीं होते।

फिर से बनाएं पढ़ाई का रुटीन
ग्वालियर सहोदय कॉम्प्लेक्स के संरक्षक विनय झलानी ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड में बच्चों का 60 दिन का गैप हो चुका है। ऐसे में उनका पढ़ाई का रुटीन टूट चुका है। अब उन्हें 40 दिन मिले हैं। यानि रिवीजन का उनके पास भरपूर समय है। कोर्स बच्चों का कम्प्लीट है। अब पूरा फोकस रिवीजन पर करना है। इसलिए बच्चे अब 30 दिन कम्प्लीट रिवीजन करें और इसके बाद शेष 10 दिनों में फास्ट रिवीजन करें। अच्छे माक्र्स गेन करने के लिए बच्चों को रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करनी होगी।

ये रहेगा एग्जाम शेड्यूल
1 जुलाई- होम साइंस
2 जुलाई- हिंदी
7 जुलाई- कम्प्यूटर साइंस
9 जुलाई- बिजनेस स्टडीज
10 जुलाई- बायोटेक्नोलॉजी
11 जुलाई- जॉग्रफी
13 जुलाई- सोशियोलॉजी

Home / Gwalior / शुरू करें 6 से 7 घंटे पढ़ाई, लास्ट 10 दिन करें फास्ट रिवीजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो