scriptविक्रांत ग्रुप और स्मार्ट सिटी के समझौते से स्टार्टअप्स को मिलेगा प्लेटफॉर्म | Startups will get platform with Vikrant Group and Smart City agreement | Patrika News
ग्वालियर

विक्रांत ग्रुप और स्मार्ट सिटी के समझौते से स्टार्टअप्स को मिलेगा प्लेटफॉर्म

स्टूडेंट्स के सोलर व्हीकल को मिली सराहना

ग्वालियरOct 14, 2020 / 10:40 pm

Mahesh Gupta

विक्रांत ग्रुप और स्मार्ट सिटी के समझौते से स्टार्टअप्स को मिलेगा प्लेटफॉर्म

विक्रांत ग्रुप और स्मार्ट सिटी के समझौते से स्टार्टअप्स को मिलेगा प्लेटफॉर्म

ग्वालियर.
स्टूडेंट्स के सोलर व्हीकल को मिली सराहना

विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए तैयार किए गए ईको फ्रेंडली सोलर व्हीकल (ई-रिक्शा) प्रोजेक्ट को स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ड्रीमहैचर इन्क्यूवेशन सेंटर द्वारा सराहा गया। छात्रों के इसी प्रोजेक्ट को प्रत्यक्ष रूप देने के लिए विक्रांत कॉलेज (विक्रांत सौर ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड) और ग्वालियर स्मार्ट सिटी ड्रीमहैचर इन्क्यूवेशन सेंटर के बीच समझौता हुआ। एमओयू के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ जयंति सिंह एवं विक्रांत कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक प्रो. प्रशांत गर्ग उपस्थित रहे। ड्रीमहैचर इन्क्यूवेशन सेंटर ग्वालियर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ विभिन्न स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है। इन्क्यूवेशन सेंटर द्वारा विक्रांत कॉलेज के छात्रों को उनके स्टार्टअप विचारों को प्रत्यक्ष रूप देने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान किया है। इस अवसर पर विक्रांत समूह के चेयरमैन आरएस राठौर, सचिव विक्रांत सिंह राठौर, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. सत्यनारायण, डायरेक्टर डॉ. संजय सिंह कुशवाह, प्रभारी प्राचार्य प्रो. आनंद बिसेन सहित समस्त विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Home / Gwalior / विक्रांत ग्रुप और स्मार्ट सिटी के समझौते से स्टार्टअप्स को मिलेगा प्लेटफॉर्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो