scriptस्वस्थ शरीर स्वस्थ भारत के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लें | Take advantage of government schemes for healthy body healthy India | Patrika News
ग्वालियर

स्वस्थ शरीर स्वस्थ भारत के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लें

– आयुष्मान कार्ड शिविर में 72 लोगों ने आवेदन किये

ग्वालियरJan 02, 2020 / 11:37 pm

Narendra Kuiya

स्वस्थ शरीर स्वस्थ भारत के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लें

स्वस्थ शरीर स्वस्थ भारत के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लें

ग्वालियर. नये वर्ष में समाज के लोगों को नई सौगात देने के लिए वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर न सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभिन्न शिविरों का आयोजन प्रारंभ किया है और स्वस्थ शरीर स्वस्थ भारत के लिए हमें इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। यह बात वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर के संस्थापक भूपेन्द्र जैन ने सीनियर सिटीजन डे-केयर सेन्टर पर आयुष्मान कार्ड शिविर के शुभारम्भ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक पूर्णत: अनुभवी होते हैं एवं राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का उन्हें भली भांति ज्ञान होता है। हमने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सीएससी सेन्टर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये नये वर्ष में शिविर प्रारंभ किये हैं। हमें उम्मीद है कि इन शिविरों का लाभ समाज के हर आयुवर्ग और जरूरतमंद लोग प्राप्त करेंगे। शिविर के संयोजक डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि 2 जनवरी से 7 जनवरी तक सीनियर सिटिजन डे-केयर सेन्टर कम्पू, सीपी कॉलोनी मुरार और हजीरा पर सुबह 11 से 2 बजे तक आयोजन होगा। गुरुवार को 72 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किये, जिनकी समग्र आईडी जांच के उपरांत सीएससी द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जायेगी। शिविर के अवसर पर अशोक शर्मा तूफान, प्रिया दास, एसके दास, टीएस सक्सेना, सुशील भाले, हरिशंकर प्रधान सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Home / Gwalior / स्वस्थ शरीर स्वस्थ भारत के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो