scriptबीमार हुआ तो पहुंचा अस्पताल,वहां से सीखा ठगी करने का नया तरीका, इस ठग का कारनामा सुनकर पुलिस भी रह गई दंग | thag learn thagi in hospital revealed to police | Patrika News
ग्वालियर

बीमार हुआ तो पहुंचा अस्पताल,वहां से सीखा ठगी करने का नया तरीका, इस ठग का कारनामा सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

हम आपको आज ऐसा वाकया बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

ग्वालियरOct 12, 2017 / 07:20 pm

shyamendra parihar

thag arrested, amazing style to cheat, unique way of thagi, thag caught, thag cheated patient, man admit in hospital where he learn cheating, gwalior news, crime news in hindi, mp news
ग्वालियर। लोग अस्पताल आते हैं तो उन्हें जिंदगी की कीमत पता चलती है और ठीक होने के बाद उसे अच्छे कामों में लगाते हैं। मगर हम आपको आज ऐसा वाकया बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। वाकया कुछ ऐसा है कि एक शख्स जब बीमार हुआ तो उसे 5 महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। यहां रहकर उसने ठगी करने का वो तरीका ढूंढ़़ा कि पुलिस भी सुनकर दंग रह गई।
MUST READ : सरकारी जमीन पर लगा ऐसा बोर्ड कि पूरे इलाके में बन गया तनाव की वजह, मामला सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे

सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज कराने का झांसा देकर मरीज और उनके अटेंडर्स को ठगने वाले अशोक उर्फ झुग्गड़ पुत्र राजेन्द्र भदौरिया निवासी चार शहर का नाका ने अपनी सारी करतूतें उगल दी हैं। ठग अशोक ने खुलासा किया वह भिंड का रहने वाला है। कुछ साल पहले बीमार हुआ था। इलाज के लिए परिजन उसे सरकारी अस्पताल में लाए। यहां करीब 5 महीने तक भर्ती रहा। इस दौरान उसने देखा सरकारी अस्पताल में आने वाले को किन बातों की परेशानी रहती है।
MUST READ : अब सरकारी स्कूलों में कुछ ऐसा शुरू होने जा रहा है जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

सरकारी अस्पताल में अधिकतर मरीज गरीब और सामान्य तबके के होते हैं। उन्हें मुफ्त इलाज, दवाएं और सुविधाओं का लालच देकर ठगा जा सकता है। अस्पताल से छुटटी होने के बाद उसने मुफलिस मरीजों को टारगेट किया। उनके अटेंडर्स को सरकारी योजनाओं का हवाला देकर झांसे में लेता फिर फॉर्म भरवाने के नाम पर उन्हें साथ लेजाकर ठगता। इंदरगंज टीआई उमेश मिश्रा का कहना है ठग अशोक ने कंपू, पड़ाव और कोतवाली में वारदातें की हैं। इसके अलावा कई वारदात ऐसी हैं, जिनकी पीडि़तों नेे शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है।

Home / Gwalior / बीमार हुआ तो पहुंचा अस्पताल,वहां से सीखा ठगी करने का नया तरीका, इस ठग का कारनामा सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो