scriptमृतकों के नाम पर शौचालय निर्माण की राशि हड़पी | The amount of construction of toilets was grabbed in the name of the d | Patrika News
ग्वालियर

मृतकों के नाम पर शौचालय निर्माण की राशि हड़पी

मामला जनपद पंचायत मेहगांव के ग्राम पंचायत गढ़ी का

ग्वालियरSep 25, 2021 / 11:26 pm

Vikash Tripathi

मृतकों के नाम पर शौचालय निर्माण की राशि हड़पी

मृतकों के नाम पर शौचालय निर्माण की राशि हड़पी

भिण्ड. ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है, ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत मेहगांव के ग्राम पंचायत गढ़ी का सामने आया है। यहां 10 वर्ष पूर्व मृत हुए दो ग्रामीणों के नाम पर शौचालय निर्माण की राशि हड़प ली। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत में विकास कार्य के नाम पर 34.32 लाख से अधिक का गोलमाल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मान सिंह पुत्र जुगल किशोर निवासी गढ़ी की मौत 02 जून 2011 में हो चुकी है जबकि बनवारीलाल पुत्र सोनपाल का 26 जनवरी 2014 को देहांत हो गया है। लेकिन दोनों ही मृतकों के नाम पर ग्राम पंचायत स्तर पर शौचालय निर्माण के लिए धनराशि आहरण कर ली गई। बनवारीलाल की मौत के तीन साल बाद 02 अप्रैल 2017 को जनपद पंचायत कार्यालय से शौचालय निर्माण के नाम पर राशि भुगतान की गई। जबकि मान सिंह की मौत के छह साल बाद शौचालय निर्माण के नाम पर धनराशि का भुगतान 10 अप्रैल 2017 को कर दिया गया। हैरानी की बात ये है कि मृतक व्यक्ति के परिजनों को इसकी भनक तक नहीं थी। बाद में जब उन्होंने पोर्टल पर अपने मृत परिजन के नाम शौचालय निर्माण के हितग्राही के रूप में देखा तो दंग रह गए।
पुरानी रोड को बता दिया नया
तालब से बच्चू खां के मकान तक सीसी रोड के बिल नंबर- 16 से 243020 रुपए, बिल नंबर 3 से 245000 का भुगतान करते वक्त भी संबंधित अधिकारियों ने निर्माण कार्यस्थल का निरीक्षण नहीं किया। सुरेश दिघर्रा के मकान से ऋषिकेश मुदगल के मकान तक सीसी रोड के बिल 24 से 45250 रुपए, बिल नंबर 133 से 330500 रुपए का भुगतान में भी संबंधित अधिकारियों द्वारा आंखें मूंदकर हस्ताक्षर कर दिए गए। ऋषि के मकान से माधौ सिंह के मकान तक सीसी रोड का 100750 रुपए, शंकरजी के मन्दिर से माता के मन्दिर तक सीसी रोड का 221000 रुपए, मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी कार्यालय तक सीसी रोड का 197775, 64650 एवं 144600 रुपए तीन बार में आहरण किए गए। जबकि धरातल पर पूर्व से ही सीसी रोड बनी हुई है। पुरानी रोड को ही नया दर्शाकर भुगतान करा लिए गए। वहीं वाटर टैंक निर्माण के नाम पर तीन लाख, सामुदायिक भवन निर्माण के नाम पर 10 लाख, मनरेगा तालाब निर्माण दर्शाकर 1498000 रुपए एवं गिरिंद्र सिंह के मकान से तालाब तक नाला निर्माण के कागजों में दर्शाकर 394000 रुपए आहरण कर लिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो