scriptजय शिवा सरदार की, जय महाराणा प्रताप के नारों से गूंजा शहर | The city echoed with the slogans of Jai Shiva Sardar, Jai Maharana Pra | Patrika News
देवास

जय शिवा सरदार की, जय महाराणा प्रताप के नारों से गूंजा शहर

राजपूत समाज ने निकाली शौर्ययात्रा, विभिन्न संगठनों ने किया जगह-जगह स्वागत

देवासMay 28, 2023 / 12:46 am

rishi jaiswal

जय शिवा सरदार की, जय महाराणा प्रताप के नारों से गूंजा शहर

जय शिवा सरदार की, जय महाराणा प्रताप के नारों से गूंजा शहर

देवास। क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार शाम करीब 6 बजे भोपाल चौराहा से शौर्ययात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में राजपूत सरदारों व अन्य समाजजनों ने हिस्सा लिया। यात्रा की शुरुआत से पहले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद शौर्ययात्रा भोपाल चौरहा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। शहर में शौर्ययात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों व संस्थाओं सहित गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया। शौर्य यात्रा में आगे-आगे घोड़ों पर सवार राजपूत सरदार भगवा ध्वज लहरा रहे थे। वहीं हाथ में भाले लिए द्वार पाल भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। एक खुली जीप पर महाराणा प्रताप का आदमकद चित्र रखा हुआ था। खुली जीप में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में हाथ में शस्त्र लिए सवार थीं। राजपूत सरदार भी पारपंरिक वेशभूषा में शौर्ययात्रा में शामिल हुए जो आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। आतिशबाजी के साथ यात्रा भोपाल चौराहा से प्रारंभ होकर नाहर दरवाजा, नयापुरा, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नाॅवेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए सयाजी द्वार पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ।क्षत्रिय महासभा के विजयसिंह परिहार, विक्रमसिंह पवार, शिवप्रताप सिंह, नरेंद्रसिंह राजपूत, तंवरसिंह चौहान, जयसिंह ठाकुर, भगवानसिंह चावड़ा, मनोज राजानी, राजीव खंडेलवाल, राजेश यादव, दुर्गेश अग्रवाल, रवि जैन, फूलसिंह चावड़ा, अनिलराजसिंह सिकरवार, गंगासिंह सोलंकी, नवीन सोलंकी, राहुलसिंह परिहार, सुरेंद्रसिंह परिहार, धर्मेंद्र चौहान, धर्मेंद्रसिंह बैस, दिग्विजयसिंह झाला, विश्वजीतसिंह चौहान, जितेंद्र कवड़ी, विनोद बालगढ़, धर्मेंद्र ठाकुर, चिंटू रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में राजपूत सरदार उपस्थित थे।

Home / Dewas / जय शिवा सरदार की, जय महाराणा प्रताप के नारों से गूंजा शहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो