scriptस्वतंत्रता से जीने का अधिकार देता है संविधान | The constitution gives the right to live freely | Patrika News
ग्वालियर

स्वतंत्रता से जीने का अधिकार देता है संविधान

विक्रांत इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में कार्यक्रम

ग्वालियरNov 27, 2020 / 04:44 pm

Mahesh Gupta

स्वतंत्रता से जीने का अधिकार देता है संविधान

स्वतंत्रता से जीने का अधिकार देता है संविधान

ग्वालियर.
विक्रांत इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में कार्यक्रम

विक्रांत इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि ऋ तुराज ंिसंह चौहान (अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश), विशिष्ट अतिथि संजय जैन (मुख्य न्याय दण्डाधिकारी), गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. राखी चौहान (संविधान विशेषज्ञ) उपस्थित रहे। विक्रांत समूह के चेयरमैन आरएस राठौर ने कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने बताया कि देश के हर वर्ग के व्यक्तियों को विधिक सहायता के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं, परंतु जानकारी के अभाव में वे इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते। डॉ. राखी ने बताया कि देश में रहने वाले प्रत्येक वर्ग को समानता एवं स्वतंत्रता से रहने के लिए संविधान में प्रावधान बनाए गए हैं। संजय जैन ने भारत की न्यायपीठ द्वारा संचालित लीगल एड क्लीनिक एवं लीगल लिट्रेसी क्लब के बारे में बताया। उन्होंने इसी प्राधिकरण के अंतर्गत आमजन के विभिन्न विधिक मामलों के निराकरण के लिए चलाई जा रही लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर सभी ने अपने संविधान को सुरक्षित रखने की शपथ भी ली। अंत में सभी अतिथियों को संस्थान का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर डीएमडी जगविंदर कौर, लॉ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. एनके चौहान, विभागाध्यक्ष लॉ प्रो. आशीष यादव, डायरेक्टर डॉ. संजय सिंह कुशवाह उपस्थित रहे।

Home / Gwalior / स्वतंत्रता से जीने का अधिकार देता है संविधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो