scriptपार्क नहीं घर की छतों पर रहती है भीड़, नेबर्स की मजबूत हो रही बॉन्डिंग | The crowd remains on the roofs of the house, not the park, the bonding | Patrika News
ग्वालियर

पार्क नहीं घर की छतों पर रहती है भीड़, नेबर्स की मजबूत हो रही बॉन्डिंग

छतों पर खेले जा रहे हाउजी, तम्बोला और डिफरेंट गेम्स

ग्वालियरApr 04, 2020 / 07:25 pm

Mahesh Gupta

पार्क नहीं घर की छतों पर रहती है भीड़, नेबर्स की मजबूत हो रही बॉन्डिंग

पार्क नहीं घर की छतों पर रहती है भीड़, नेबर्स की मजबूत हो रही बॉन्डिंग

ग्वालियर.

पूरा शहर लॉकडाउन है, जिस कारण हर दिन बच्चों की आवाज से गूंजने वाले पार्क खामोश हैं। होटल्स के हॉल बिना किटी पार्टी और प्रोग्राम के सूने हैं। गलियों में इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। इन सभी के बीच इन दिनों शाम के समय घर की छतों पर फैमिली मेंबर्स टाइम स्पेंड कर रहे हैं। बच्चे गेम्स रहे हैं, तो महिलाएं भी पड़ोसियों के साथ हाउजी, तम्बोला, सरप्राइज गेम खेल रही हैं। इसमें उनके हसबैंड और बच्चों का भी पार्टिसिपेशन नजर आ रहा है।
मजबूत हो रही बॉन्डिंग
अपने आपसे मतलब रखने वाला शहर आज सोशलाइज हो चुका है। मल्टी में रहने वाले लोग भी अपने पड़ोसियों से मेल जोल बढ़ा रहे हैं। उनके साथ गेम्स खेल रहे हैं। इससे न सिर्फ रिलेशन मजबूत हो रहे हैं, बल्कि लोग नॉलेज भी गेन कर पा रहे हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का रख रहे ध्यान
गेम खेलते समय नेबर्स सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रहे हैं। एक-एक मीटर की दूरी पर ही हर एक्टिविटी की जा रही हैं। गेम को रोचक बनाने के लिए कई चैलेंज रखे जाते हैं और टास्क पूरा होने पर विनर्स की घोषणा भी की जाती है। इसमें हर एज ग्रुप का इन्वॉल्वमेंट रखा जाता है।
ब्लूटूथ माइक का कर रहे यूज
दूरी तक आवाज पहुंंचाने के लिए ब्लूटूथ माइक का यूज किया जा रहा है। इन दिनों दो से तीन छतों के लोग मिलकर गेम खेलते नजर आते हैं। पहली बार ऐसा नजर आ रहा है, जब केवल विंटर सीजन में छत पहुंचने वाले लोग आज शाम का पूरा समय वहीं व्यतीत कर रहे हैं।

Home / Gwalior / पार्क नहीं घर की छतों पर रहती है भीड़, नेबर्स की मजबूत हो रही बॉन्डिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो