scriptचि_ी आई है वतन से चि_ी आई है… | The girl came from the country, the girl came ... | Patrika News
ग्वालियर

चि_ी आई है वतन से चि_ी आई है…

याराना म्यूजिकल ग्रुप का कार्यक्रम

ग्वालियरJan 20, 2021 / 12:14 pm

Mahesh Gupta

चि_ी आई है वतन से चि_ी आई है...

चि_ी आई है वतन से चि_ी आई है…

ग्वालियर.
याराना म्यूजिकल ग्रुप की ओर से एक निजी होटल में संगीत संध्या हुई। इस अवसर पर शहर एवं बाहर के सिंगर्स ने समां बांधा। कोरोना के बाद ग्रुप का यह पहला प्रोग्राम था, जो ऑफलाइन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुनीता जैन ने मेरे नैना सावन भादौं… से की। इसके बाद अभय भालेराव ने पहला-पहला प्यार… सुनाकर सभी को मदहोश किया। ग्रुप एडमिन महेन्द्र सिंह सिकरवार ने चि_ी आई है वतन से चि_ी आई है… सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। साथ ही उपस्थित सिंगर्स में जोश भर दिया। यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और लोग एंजॉय करते रहे।

सिंगर्स ने देर रात तक बांधा समां
बढ़ते हुए क्रम में अशोक जैन ने सुहानी चांदनी रात हमें सोने नहीं देती… सुनाया। पुनीत माहेश्वरी ने दिल के टुकड़े टुकड़े करके…, मनीष टंडन ने चाहूंगा मैं तुम्हे शाम सबेरे…, अक्षय प्रधान ने जिंदगी प्यार का गीत है…, डॉ. एनएन लाहा ने न तुम हमें जानो न हम तुम्हें जाने…, वीआर साहू ने जाने कहां गए वो दिन…, केएल वाशवानी ने आसमां से आया फरिश्ता…, संजय गुप्ता ने रूप तेरा मस्ताना प्यार…, संजय दिवाकर ने कुछ न कहो…, वीरेन्द्र बाथम दीवाने का नाम न पूछो…, मनोज राठौर मेरे देश की धरती सोना उगले… सुनाकर माहौल में तरन्नुम बिखेरा।

Home / Gwalior / चि_ी आई है वतन से चि_ी आई है…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो