scriptबाजार 7 बजे बंद, लेकिन शराब दुकानें खुलेंगी रात 10 बजे तक | The market closes at 7 pm, but liquor shops will open by 10 pm | Patrika News

बाजार 7 बजे बंद, लेकिन शराब दुकानें खुलेंगी रात 10 बजे तक

locationग्वालियरPublished: Jul 09, 2020 06:28:00 pm

Submitted by:

prashant sharma

वाणिज्यिक कर विभाग ने सभी कलेक्टरों जारी किया आदेश
 

बाजार 7 बजे बंद, लेकिन शराब दुकानें खुलेंगी रात 10 बजे तक

बाजार 7 बजे बंद, लेकिन शराब दुकानें खुलेंगी रात 10 बजे तक

ग्वालियर ञ्च पत्रिका. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन ने बाजारों को शाम ७ बजे तक बंद करने के आदेश जारी किए है, लेकिन शराब दुकानें रात १० बजे तक खुली रहेंगी। इस का आदेश वाणिज्यिक कर विभाग के उपसचिव एसडी रिछारिया ने सभी कलेक्टरों को जारी कर दिए हैं। अब शराब दुकानें सुबह ९ बजे से रात १० बजे तक खुली रहेंगी। इसके पीछे ठेकेदारों का दबाव बताया जा रहा है।
लॉकडाउन के बाद बंद ग्वालियर जिले की ११३ शराब दुकानों के करीब तीन महीने बाद ठेके हुए हैं। इससे पहले ठेकेदारों ने अपनी मांग प्रदेश सरकार के समक्ष रखी थीं, लेकिन वह नहीं मानी तो उन्होंने लाइसेंस सरेंडर कर दिए थे। इसके बाद से आबकार विभाग लगातार टेंडर प्रक्रिया कर रहा था, लेकिन टेंडर की रेट कम आने के कारण दुकानों की नीलामी नहीं की गई थी। कुछ समय के लिए आबकारी विभाग के स्टाफ ने भी दुकानों का संचालन किया। हाल ही में २५३ करोड़ में एक वर्ष के शराब दुकानों की नीलामी कर दी गईं, लेकिन शराब ठेकेदारों की मांग थी कि दुकान खोलने का समय बढ़ाया जाए, क्योंकि शराब की ब्रिकी रात में अधिक होती है यदि सात बजे दुकानें बंद कर देंगे तो नुकसान होगा। इसलिए विभाग ने सुबह एक घंटे कम कर रात में एक घंटा का समय बढ़ाकर रात १० बजे तक दुकानें खोलने का आदेश जारी कर दिया।
सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने कहा, प्रदेशभर में दुकानें रात १० बजे तक दुकानें खोलने का आदेश आया है। राजस्व बढ़ाने के लिए शासन ने यह निर्णय लिया है, क्योंकि पिछले काफी दिनों तक दुकानें बंद रहीं थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो