scriptसद्मार्ग पर चलने वाला हमेश होता है सफल | The one who walks on the path is always successful | Patrika News
ग्वालियर

सद्मार्ग पर चलने वाला हमेश होता है सफल

– केन्द्रीय कारागार में चल रही श्रीमद्भागवतकथा में शनिवार को होगी पूर्णाहुति

ग्वालियरFeb 21, 2020 / 11:18 pm

Narendra Kuiya

सद्मार्ग पर चलने वाला हमेश होता है सफल

सद्मार्ग पर चलने वाला हमेश होता है सफल

ग्वालियर. गुरुवाणी सेवा ट्रस्ट की ओर से केन्द्रीय कारागार में चल रही श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ में शुक्रवार को कथा व्यास गोपालशरण ने मेरे राधारमण गिरधारी श्याम बनवारी भजन के साथ कथा की शुरूआत की। कृष्ण लीलाओं का वर्णन करते हुए उन्होंने रासलीला, सुदर्शन एवं गोपियों की युगल गीत लीलाओं का वर्णन किया। कथा में रुक्मणी विवाह और सुदामा चरित्र की कथा कहते हुए उन्होंने कहा कि सुदामा दृढ़ संकल्पित थे। उन्होंने अपने जीवन में आर्थिक तंगी के बाद भी संकल्प नहीं छोड़ा, जो व्यक्ति सद्मार्ग पर चलता है उसे परेशानियां जरूर होती हैं लेकिन अंत में सबकुछ ठीक होकर उसे सफलता जरूर मिलती है। बुरा करने में समय नहीं लगता, व्यक्ति अपने पतन और उद्धार का कारण भी स्वयं ही होता है। भागवतकथा में 22 फरवरी शनिवार को पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन होगा। शुक्रवार की कथा के दौरान केबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, आईजी राजाबाबू सिंह, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक सिंह, एडीएम किशोर कान्याल, संत कृपाल सिंह, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व साडा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह, जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो