ग्वालियर

गहरे कुएं में गिरा युवक, बिना तैयारी पहुंचे दमकलकर्मी पीछे हटे, नौजवानों ने बचाया

गुरु पूर्णिमा पर दर्शन करने आए युवक के साथ हादसा200 फीट गहरे कुएं में दो युवक उतरे और खटिया के सहारे निकाल ले आए
 

ग्वालियरJul 06, 2020 / 06:29 pm

prashant sharma

गहरे कुएं में गिरा युवक, बिना तैयारी पहुंचे दमकलकर्मी पीछे हटे, नौजवानों ने बचाया

ग्वालियर. बंधौली, उटीला में रविवार को शिवमंदिर के पास करीब 200 फीट गहरे कुएं में दर्शनार्थी गिर गया। लोगों ने उसे गिरते हुए देख लिया तो हल्ला मच गया। लोगों ने बताया कि गिरने वाला दिमागी तौर पर कमजोर भी है। उसे बाहर निकालने के लिए लोगों ने पुलिस और दमकल को भी बुला लिया। कुआं गहरा होने की वजह से उसमें कोई उतरने को तैयार नहीं था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने उसमें उतरने की कोशिश भी की, लेकिन आधे रास्ते पर पहुंचकर हार मानकर वापस निकल आया। गांव के दो लोगों ने हिम्मत भरी तो उन्हें रस्सी से बांधकर कुएं में उतारा। दोनों कुएं में गिरे युवक को खटिया पर डालकर बाहर लाए।
पुलिस ने बताया गुरु पूर्णिमा पर रविवार को लोगों की आवाजाही थी। कल्याण सिंह पुत्र होतम सिंह निवासी पदमपुर खेरिया भी घूमता हुआ मंदिर पर आ गया। कल्याण मानसिक तौर पर कमजोर है। मंदिर के पास गहरा कुआं है कल्याण उसमें सरक गया। इससे हंगामा हो गया। लोग कुएं के चारों तरफ जमा हो गए। कुआं करीब 200 फीट से ज्यादा गहरा है। उसमें पानी भी है इसलिए कल्याण को बचाने के लिए उसमें उतरना जोखिम भरा था। मौके पर कई लोग ऐसे थे जो तैरना जानते थे लेकिन कुएं में उतरने को राजी नहीं हुए। उनका कहना था कि कुएं की गहराई ज्यादा है उसमें गैस हो सकती है। नीचे उतरेंगे तो दम घुट जाएगा।
फायर ब्रिगेड की टीम ने हारी हिम्मत
पुलिस ने बताया कल्याण को कुएं से बाहर निकालने के लिए दमकल की टीम का सदस्य कमर में रस्सी बांधकर कुएं में उतारा, लेकिन आधे रास्ते पर पहुंचकर हिम्मत हार गया, तो उसे बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान कल्याण की हालत बिगड़ रही थी। मौके पर मौजूद गांव निवासी रामविलास उर्फ लुक्का और रामजीलाल यादव ने तय किया दोनों साथ में कुएं में उतरेंगे। दोनों ने हिम्मत भरी तो उनकी कमर में रस्सी बांधकर खटिया सहित नीचे उतारा। दोनों की कोशिश कामयाब रही। कुएं में उतरकर दोनों कल्याण को खटिया पर डाला और बाहर खींच लाए।

Home / Gwalior / गहरे कुएं में गिरा युवक, बिना तैयारी पहुंचे दमकलकर्मी पीछे हटे, नौजवानों ने बचाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.