''कमाउ पूत '' की भी कद्र नहीं, दान के भरोसे चल रहा विभाग
ग्वालियरPublished: Dec 11, 2022 09:42:59 pm
व्हीलचेयर, कूलर दानदाताओं ने दिए,
सुरक्षा के लिए चौकीदार भी नहीं
जिला पंजीयक कार्यालय का हाल


donation
सरकार को राजस्व देने में राज्य में तीसरे नम्बर पर रहे पंजीयक विभाग ग्वालियर इन दिनों बदहाल नजर आ रहा है। विभाग के पास सुविधाओं के नाम पर दान दाताओं द्वारा उपलब्ध करवाया गया कूलर और वृद्धजनों तथा द्विव्यांगो के लिए दी गई व्हीलचेयर है। पीने के पानी के लिए परिसर खुले मे एक टोंटी लगी हुई है। जबकि करोड़ों रूपए की जमीनों की रजिस्ट्री के दस्तावेजों की सुरक्षा भी भगवान भरोसे ही है। विभाग के पास कार्यालय की सुरक्षा के लिए चौकीदार भी नहीं है। कार्यालय के लिए आवश्यक कर्मचारी और अधिकारियों के पद भी रिक्त हैं। सब रजिस्ट्रार के स्वीकृत पद 8 है लेकिन 5 ही कार्यरत है। सब रजिस्ट्रार के 3 पद रिक्त चल रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के पास सरकारी वाहन भी नहीं है। भृत्य के 5 में से 4 पद खाली है वर्तमान में 1 भृत्य कार्यरत है लेकिन वह भी बीमार है। वहीं बाबुओं के तीन पद भी रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में विभाग का कामकाज प्रभावित होता है।