scriptआपके पैरों में झनझनाहट तो नहीं होती, यदि हां तो यह खबर जरुर पढ़े | There is no tingling in your feet, if yes then you must read this news | Patrika News
ग्वालियर

आपके पैरों में झनझनाहट तो नहीं होती, यदि हां तो यह खबर जरुर पढ़े

पैरों में झनझनाहट किसी भी व्यक्ति को हो रही है, तो उसे गंभीरता से लें। यह न्यूरो से संबंधित बीमारी हो सकती है। यह आगे चलकर घातक भी हो सकती है

ग्वालियरNov 17, 2019 / 12:30 am

Avdhesh Shrivastava

आपके पैरों में झनझनाहट तो नहीं होती, यदि हां तो यह खबर जरुर पढ़े

आपके पैरों में झनझनाहट तो नहीं होती, यदि हां तो यह खबर जरुर पढ़े

ग्वालियर . पैरों में झनझनाहट किसी भी व्यक्ति को हो रही है, तो उसे गंभीरता से लें। यह न्यूरो से संबंधित बीमारी हो सकती है। यह आगे चलकर घातक भी हो सकती है। ऐसे कई केस बिगड़ते देखे गए हैं। यह पैरालिसिस अटैक की संभावना भी हो सकती है। यह बात जबलपुर से आए न्यूरोसर्जरी विभाग डॉ. तरुण नागपाल ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहंी। भगवत सहाय न्यूरोसर्जरी एवं न्यूरोलॉजी संस्थान, जीआरएमसी और ग्वालियर न्यूरो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर हॉस्पिटल में दो दिवसीय मध्य प्र्रदेश और छत्तीसगढ़ के न्यूरोसर्जन एवं न्यूरोलोजिस्ट का वार्षिक अधिवेशन न्यूरोकोन 2019 का शुभारंभ शनिवार को किया गयाा।
कार्यशाला में साइंटिफिक सत्र में डॉ. एसआर धारकर, डॉ. एसडी वैश्य, डॉ सुरेश नायर,न्यूरोसर्जरी विभागध्यक्ष डॉ. एसएन अयंगर द्वारा किया गया । डॉ. नायर ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे मरीज जो सिर में तेज दर्द के साथ अगर किसी व्यक्ति को उल्टी हो रही हो। ऐसे मरीजों को तुरंत न्यूरोसर्जन को दिखाना चाहिए। क्योंकि यह नॉर्मल केस नहीं हो सकता। इसके साथ ही नींद पूरी होने के बाद भी नींद आना, आधा सिर दर्द होना, बार-बार जी मिचलाना, ऊपर से नीचे देखने पर चक्कर आना यह न्यूरो प्रॉब्लम हो सकती है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. आरएलएस सेंगर, डॉ. अविनाश शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में देशभर के तंत्रिका तंत्र के रोगों के उपचार से संबंधित लगभग 150 सर्जन, फिजीशियन, रेडियोलॉजिस्ट, आंकोलोजिस्ट ने भाग लिया। जबलपुर से न्यूरोसर्जन आशीष टंडन ने बताया कि बिना ऑपरेशन के सर्जरी संभव है। 90 परसेंट इलाज अब दुरबीन विधि से होने लगे हैं। अधिवेशन में पहले दिन जयपुर के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ आरसी मिश्रा गुडगाव से आए डॉ. दीपू बैनर्जी,डॉ. ओपी जाटव आदि उपस्थित थे।

Home / Gwalior / आपके पैरों में झनझनाहट तो नहीं होती, यदि हां तो यह खबर जरुर पढ़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो