scriptट्रैफिककर्मी विधायक से बोले- हमे फांसी पर चढ़ा देना और फिर ये | traffic police talk to MLA Praveen Pathak hanging us | Patrika News
ग्वालियर

ट्रैफिककर्मी विधायक से बोले- हमे फांसी पर चढ़ा देना और फिर ये

ट्रैफिककर्मी विधायक से बोले- हमे फांसी पर चढ़ा देना और फिर ये

ग्वालियरJan 23, 2019 / 10:32 am

monu sahu

MLA

ट्रैफिककर्मी विधायक से बोले- हमे फांसी पर चढ़ा देना और फिर ये

ग्वालियर। छात्र की कार को बिना वजह रोकने पर यातायात पुलिस का उससे विवाद हो गया। पुलिसकर्मी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए तो छात्र ने कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक को बुला लिया। फिर पुलिस वालों के तेवर ढीले नहीं हुए बल्कि उनसे भी बोल दिया कि हमें फांसी पर चढ़ा देना। चौराहे पर हंगामा करीब 20 मिनट चला। सूबेदार की हरकत पर अफसरों ने उसे लाइन हाजिर कर दिया।
नेहरू पेट्रोल पंप निवासी आशीष उपाध्याय ने बताया मंगलवार शाम को कार से घर लौट रहे थे, स्टेशन बजरिया रोड पर एनसीसी ऑफिस के पास ट्रैफिक प्वॉइंट तैनात था। यहां शाम को जाम था वह भी कार धीरे चला रहे थे तब ट्रैफिक आरक्षक राघवेन्द्र तोमर ने उन्हें रोककर अभद्रता से डांट-डपट की। छात्र ने गलती पूछी तो पुलिसकर्मी ने कार के बोनट पर डंडा मार दिया। यह रवैया देखकर वह कार से उतर आए।
सडक़ किनारे सूबेदार राघवेन्द्र जादौन खड़े थे उनसे सिपाही की शिकायत की तो सूबेदार भी भडक़ गए। उसकी कॉलर पकडकऱ झकझोर दिया। छात्र को डीएसपी ट्रैफिक आरएन त्रिपाठी दिखे तो उन्हें बताया लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया। जब कोई बात सुनने को तैयार नहीं दिखा तो विधायक प्रवीण पाठक को फोन किया।
यहीं आ जाओ, हमारे मंत्री से संबंध हैं
सूबेदार जादौन की बात छात्र ने जब विधायक प्रवीण पाठक से कराई तो उनसे कहा कि यहीं आ जाओ हमें फांसी चढ़ा देना। छात्रों ने बताया कि सूबेदार ने कहा कि तुम तो विधायक की बात कर रहे हो,हमारे तो मंत्री गोविंद सिंह से संबंध है।
विधायक ने मौके पर पहुंचकर सूबेदार से बात की तो वह तल्ख लहजे में ही रहे तो पुलिस अफसरों को उनका रवैया बताया। एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि जनप्रतिनिधि से अभद्र लहजे में बात का घटनाक्रम सामने आया था, इस पर सूबेदार राघवेन्द्र जादौन को लाइन भेजा गया है।

Home / Gwalior / ट्रैफिककर्मी विधायक से बोले- हमे फांसी पर चढ़ा देना और फिर ये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो