scriptलोगों की बढऩे वाली है समस्या, क्योंकि महंगी हो गई हैं सब्जियां | vegetables rates increases in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

लोगों की बढऩे वाली है समस्या, क्योंकि महंगी हो गई हैं सब्जियां

लोगों की बढऩे वाली है समस्या, क्योंकि महंगी हो गई हैं सब्जियां

ग्वालियरMar 23, 2019 / 12:25 pm

Gaurav Sen

vegetables rates increases in gwalior

लोगों की बढऩे वाली है समस्या, क्योंकि महंगी हो गई हैं सब्जियां

ग्वालियर. गर्मियों का मौसम शुरू होते ही सब्जियों के दाम ऊपर की ओर चढऩे लगे हैं। आवक कमजोर होने के साथ-साथ इसका असर दामों पर भी दिखने लगा है। फुटकर मंडियों के साथ-साथ ठेलों पर बिकने वाली सब्जियां महंगी होने के कारण आमजन की परेशानियां बढ़ गई हैं। फुटकर मंडियों में जहां 20 रुपए किलो से कम कोई सब्जी नहीं बिक रही है वहीं पॉश कॉलोनियों और ठेलों पर इन सब्जियों को 30 से 40 रुपए किलो में बेचा जा रहा है। कुछ समय पूर्व तक यही सब्जियां 10 रुपए किलो में बिक रही थीं। होली के त्योहार के चलते पिछले दो दिन से लक्ष्मीगंज थोक मंडी बंद थी। शुक्रवार से यहां कामकाम शुरू हुआ।

ये हैं दाम

फूलगोभी30 रुपए
अदरक100 रुपए
सेम40 रुपए
भिंडी60 रुपए
टिंडा80 रुपए
तोरई60 रुपए
पत्तागोभी20 रुपए
लौकी30 रुपए
कद्दू20 रुपए
बैंगन20 रुपए
मैथी20 रुपए
हरा धनिया40 रुपए
हरी मिर्च40 रुपए

(नोट – सभी दाम प्रति रुपए किलो में छत्री मंडी से)

100 टन ही रह गई आवक
गर्मी की आमद होते ही शहर की लक्ष्मीगंज थोक मंडी में सब्जियों की आवक भी कम हो चली है। थोक कारोबारियों के मुताबिक यहां हर रोज करीब 100 टन सब्जियों की आवक हो रही है। सर्दियों के दिनों में ये आवक 200 टन तक हो रही थी।

हरी मटर 40 रुपए किलो
सर्दी में बिकने वाली हरी मटर अब गिनी-चुनी दुकानों पर ही देखने को मिल रही है। व्यापारियों के मुताबिक मटर अब जाते हुए सीजन की बिक रही है। फुटकर मंडी में ये मटर 40 रुपए किलो तक बिक रही है।

गर्मियां आते ही 100 टन रह गई आवक

सर्दियों में हरी सब्जियों की भरपूर आवक हो रही थी, गर्मियां शुरू होते ही इसमें कमी आने लगी है। अभी रोजाना 100 टन की आवक ही रह गई है। साथ ही दाम भी बढऩे लगे हैं।
गोपाल सिंह कुशवाह, सब्जियों के थोक कारोबारी

परेशानी आती है
गर्मियां आते ही सब्जियां महंगी होने लगती हैं। इसके चलते ग्राहकों के साथ-साथ बेचने वालों को भी परेशानी आती है।
रवि घनघोरिया, सब्जी के फुटकर कारोबारी

Home / Gwalior / लोगों की बढऩे वाली है समस्या, क्योंकि महंगी हो गई हैं सब्जियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो