scriptप्रदेश की इस लोकसभा सीट पर मतदान में महिलाओं ने की अधिक भागीदारी,पढ़ें पूरी खबर | voting growth in bhind lok sabha seat | Patrika News
ग्वालियर

प्रदेश की इस लोकसभा सीट पर मतदान में महिलाओं ने की अधिक भागीदारी,पढ़ें पूरी खबर

भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हुई है

ग्वालियरMay 15, 2019 / 07:11 pm

monu sahu

lok sabha eletion 2019

प्रदेश की इस लोकसभा सीट पर मतदान में महिलाओं ने की अधिक भागीदारी,पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में इस बार भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हुई है। 2014 के आम चुनाव में प्राय: सभी जगह महिला मतदाताओं ने मतदान में पुरुषों के मुकाबले बहुत कम रुचि दिखाई थी, जबकि इस बार वे मतदान के लिए ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्रों पर पहुंची। 2014 में संसदीय क्षेत्र में केवल 36.68 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले थे, पर 2019 में यह प्रतिशत बढकऱ 49.38 हो गया है। 2014 में महिलाओं ने सबसे कम मतदान (30.36 प्रतिशत) गोहद विधानसभा क्षेत्र में हुआ था, जहां 2019 में 44.08 प्रतिशत हुआ है।
यानी इस बार 13.72 प्रतिशत महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया। दतिया जिले के सेवढ़ा विस क्षेत्र में भी महिलाओं के मतदान प्रतिशत में 20.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यहां 2014 में महिला मतदान का प्रतिशत 33.73 था, जबकि 2019 में यह 56.39 प्रतिशत हो गया। 2014 के आम चुनाव के कुल 45.63 मतदान प्रतिशत की तुलना में भी 2019 का कुल मतदान प्रतिशत 54.49 रहा है। यहां बतादें कि महिलाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस बार शहरी क्षेत्रों मतदान केन्द्रों पर प्रशासन ने तकरीबन 300 महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया था। फूप नगर के शामावि मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी रही हेमलता नरवरिया कहती हैं, महिलाएं आम तौर पर पुरुष मतदान कर्मियों के बीच असहज महसूस करती हैं। महिला मतदान प्रतिशत बढऩे में महिला मतदान दलों की तैनाती का प्रयोग काफी कारगर रहा है।
2019 में विस क्षेत्रवार मतदान का प्रतिशत

2014 में विस क्षेत्रवार मतदान का प्रतिशत

आंकड़े प्रतिशत में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो